नई दिल्ली: शाहदरा थाना पुलिस ने नकली नेगेटिव RT-PCR रिपोर्ट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल लालचंदानी लैब के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी सिंह, जितेंद्र साहू और सुनील के रुप में हुई है.
लालचंदानी लैब में कराया था कोरोना टेस्ट
डीसीपी आर साथिया ने बताया कि शाहदरा थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें बताया था कि उन्होंने लालचंदानी लैब में कोरोना की जांच करवाई थी. लैब के स्टाफ घर आकर सैम्पल और पैसा ले गए थे लेकिन जो रिपोर्ट उन्होंने दी वह नकली थी. शक होने पर उन्होंने लैब में बात की तो लैब में भी रिपोर्ट नहीं बनने की बात कही गई. शिकायत की जांच करते हुए लैब के तीन स्टाफ सनी सिंह, जितेंद्र और सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया.