दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः नामी-गिरामी कंपनी के नाम पर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - नोएडा में नकली घी बनाने के कारोबार

नोएडा की एसटीएफ की टीम ने नोएडा में नकली घी के कारोबार का खुलासा किया है. टीम ने इसके आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी नामी-गिरामी कंपनियों का रैपर का प्रयोग करके नकली घी बेचता था. टीम ने भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया है.

एसटीएफ की टीम ने भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया.
एसटीएफ की टीम ने भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया.

By

Published : Jan 14, 2023, 6:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा में नकली घी बनाने के कारोबार में शामिल चार अपराधियों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, एसटीएफ नोएडा को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नंगली वाजिदपुर में विभिन्न कम्पनियों जैसे अमूल, मदर डेयरी, पतंजली, फूडमिल्क के रैपर का प्रयोग कर नकली घी बनाया जा रहा है. इस सूचना पर गौतमबुद्धनगर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं थाना एक्सप्रेस-वे की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी घेराबंदी की और वहां से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से नकली घी बरामद की गई है. ये बदमाश कैमिकल्स आदि मिलाकर फर्जी तरीके से नामचीन कंपनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाते थे.

नोएडा की एसटीएफ टीम को काफी दिनों से फर्जी तरीके से कैमिकल्स आदि मिलाकर नकली घी बनाने वाले गिरोह के बारे में बड़े पैमाने पर सूचना प्राप्त हो रही थी. एक आरोपी विकास कुमार अग्रवाल ने पूछताछ में बताया कि उसकी उम्र लगभग 42 साल है और वह 10वीं पास है. वह बदरपुर में परचून की दुकान चलाता है. इसी दुकान पर करीब दो साल पहले हरियाणा के फरीदाबाद क्षेत्र निवासी अतुल गोयल ने कृष्णा चाय के ब्रॉड के नाम की चायपत्ती की सप्लाई करना शुरू किया. इसी के चलते ही उसकी जान पहचान अतुल गोयल से हो गयी.

उसने अतुल गोयल से ही नकली घी बनाना सीखा और उसके बाद उसने नोएडा में किराए की जगह लेकर नकली घी बनाने का सेटअप लगाया. यह नकली घी रिफायंड ऑयल, डालडा, फ्लेवर एंव कैमिकल मिलाकर बनाता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक माना जाता है. उसने बताया कि एक किलो नकली घी बनाने में लगभग 150 से 200 रूपये का खर्च आता है, जिसे वह लगभग 400 से 450 रूपये में बेच देता था. इसमें उसका साथ बदरपुर निवासी दीपक देता था.

ये भी पढ़ेंः इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने और सस्ती ब्याज दर पर लोन देने के नाम ठगी, तीनों आरोपी गिरफ्तार

एसपी एसटीएफ राज कुमार मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ को कैमिकल्स आदि मिलाकर फर्जी तरीके से नामचीन कंपनियों के नाम का रैपर लगाकर नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के सरगना सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास कुमार अग्रवाल, दीपक, चन्द्रशेखर और राज कुमार के तौर पर हुई है. सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः SpiceJet Bomb Threat: दोस्तों की गर्लफ्रेंड को फ्लाइट पकड़वाने के लिए उड़ाया था बम की अफवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details