नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी पहन कर उगाही करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस की वर्दी, 1200 रुपये से और 3 मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपी को गोपनीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. उसका नाम सुवंत सिंह दलाल (पुत्र उमेद पाल सिंह) है, जिसे डोमिनोज गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया.
इस बारे में गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरी की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जो पुलिस आरक्षी की वर्दी पहनकर लोगों से वसूली करता था. आरोपी को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया.
वहीं, एक अन्य मामले में अवैध रूप से कॉल सेंटर चलाकर लोगों के साथ ठगी करने वालों का साथ देने वाले 3 लोगों को रविवार को नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस और स्वॉट ने गिरफ्तार किया. स्वॉट टीम गौतम बुद्ध नगर और थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस द्वारा अवैध तरीके से सिम एक्टीवेट करवाकर, कॉल सेंटर में प्रयोग करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से 3 फर्जी सिम, 34 मोबाइल फोन व एक लग्जरी कार बरामद किया.