बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के रोहतास नगर से विधायक जितेंद्र महाजन को बड़ी राहत मिली है. उन पर लगाए गए वसूली के आरोप झूठे पाए गए हैं. पुलिस ने महाजन पर दर्ज मुकदमे की जांच के दौरान पाया कि उनके खिलाफ एक साजिश के तहत केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने शिकायतकर्ता बसंत गोयल और उसके साथी गौरी शंकर को गिरफ्तार कर लिया है.
वसूली के आरोपों में दिल्ली पुलिस की तरफ से क्लीन चिट मिलने पर विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा कि उन्होंने बसंत गोयल पर नकली दवा बेचने का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है. उसी मुकदमे को लेकर पर दबाव बनाने के लिए बसंत गोयल की तरफ से मुकदमे दर्ज करवाए गए थे. इन मुकदमों को जांच में दिल्ली पुलिस ने फर्जी पाया. पुलिस ने बसंत और उसके साथी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:Delhi Crime: BJP विधायक जितेंद्र महाजन पर वसूली का आरोप निकला झूठा, शिकायतकर्ता साथी सहित गिरफ्तार
जितेंद्र महाजन का कहना है कि उन्होंने नकली दवाओं के खिलाफ आवाज उठाई थी. उनकी आवाज को दबाने के लिए उन पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराए गए थे. इसमें दिल्ली ड्रग्स कंट्रोलर के अधिकारी के साथ ही दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी शामिल है, जिनके कहने पर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया. इसकी जांच होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने जो मुकदमा नकली दवाओं को लेकर दर्ज कराई है, उसकी भी जल्द जांच पूरी करनी चाहिए. इस पूरे मामले में आम आदमी पार्टी का रोल में ठीक नहीं था.
इसे भी पढ़ें:बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन