दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Crime: खुफिया एजेंसी RAW का फर्जी एजेंट साथियों समेत गिरफ्तार, करतूत जानकर रह जाएंगे हैरान - गाजियाबाद पुलिस

गाजियाबाद की पुलिस ने एक ऐसे फर्जी रॉ एजेंट को गिरफ्तार किया है, जो अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर उनको ठगने का काम करता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 29, 2023, 6:08 PM IST

RAW का फर्जी एजेंट साथियों समेत गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने एक फर्जी रॉ एजेंट को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम करता था. पुलिस ने फर्जी रॉ एजेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी आईडी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस अभी इनके बारे में और तहकीकात कर रही है.

गाजियाबाद कमिश्नरेट की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर आरोप है कि यह लोग बेरोजगार युवाओं को डिफेंस और रॉ एजेंट बनाने के नाम पर ठग लिया करते थे. तीनों ठग एक दूसरे की सहायता से इस वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक तीनों में से एक रॉ एजेंट का अधिकारी बनता था. दूसरा शिकार को फंसाकर लाता था जबकि तीसरा आरोपी फर्जी डॉक्यूमेंट्स छापने का काम करता था.

फर्जी रॉ एजेंट बनकर लोगों को ठगा: फर्जी रॉ एजेंट की पहचान अनिकेत दत्ता के रूप में हुई है, जो पश्चिमी बंगाल के रहने वाले है. इस काम के लिए आरोपी ने फर्जी ईमेल आईडी और इंडियन एयर फोर्स के अधिकारी की फर्जी आईडी भी बनवा रखी थी. साथ ही विदेश मंत्रालय का एक फर्जी अथॉरिटी लेटर भी बनवा रखा था, जिससे लोगों को फंसाने में आसानी होती थी.

फर्जी आईडी और फर्जी दस्तावेज बरामद

अभिषेक लाता था फंसाकर शिकार:अनिकेत का साथी अभिषेक शर्मा युवाओं को रॉ एजेंट और एयरफोर्स में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अनिकेत दत्ता के पास लाता था. जब काम पूरा हो जाता था, तो ठगी में मिली रकम को दोनों आधा-आधा बांट लेते थे. जबकि तीसरे साथी मुकुल वर्मा इन फर्जी कागजों को छापने का काम करता था. जिसके बदले उसे भी अच्छी खासी रकम मिल जाता था.

ये भी पढ़ें:Crime In Delhi : ठक-ठक गैंग ने सरकारी कॉन्ट्रैक्टर को बनाया निशाना, कार से गायब किया बैग

रिश्तेदार बने सबसे पहले इनका शिकार:डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया अनिकेत दत्ता और अभिषेक शर्मा ने नौकरी दिलवाने के नाम पर दूसरे लोगों के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों को भी ठग रखा था. सबसे पहले दोनों ने मिलकर अपने रिश्तेदारो ठगा था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस पता कर रही है कि इनका कोई और दूसरा गैंग तो नहीं है, जो कहीं और बैठ कर ठगी का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Encounter In Greater Noida : पुलिस मुठभेड़ बाद के 1 लाख का इनामी बदमाश साथी के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details