नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने एक फर्जी रॉ एजेंट को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी अपने दो साथियों के साथ मिलकर बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम करता था. पुलिस ने फर्जी रॉ एजेंट सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी आईडी और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस अभी इनके बारे में और तहकीकात कर रही है.
गाजियाबाद कमिश्नरेट की कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों पर आरोप है कि यह लोग बेरोजगार युवाओं को डिफेंस और रॉ एजेंट बनाने के नाम पर ठग लिया करते थे. तीनों ठग एक दूसरे की सहायता से इस वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक तीनों में से एक रॉ एजेंट का अधिकारी बनता था. दूसरा शिकार को फंसाकर लाता था जबकि तीसरा आरोपी फर्जी डॉक्यूमेंट्स छापने का काम करता था.
फर्जी रॉ एजेंट बनकर लोगों को ठगा: फर्जी रॉ एजेंट की पहचान अनिकेत दत्ता के रूप में हुई है, जो पश्चिमी बंगाल के रहने वाले है. इस काम के लिए आरोपी ने फर्जी ईमेल आईडी और इंडियन एयर फोर्स के अधिकारी की फर्जी आईडी भी बनवा रखी थी. साथ ही विदेश मंत्रालय का एक फर्जी अथॉरिटी लेटर भी बनवा रखा था, जिससे लोगों को फंसाने में आसानी होती थी.