नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए फसाड लाइटें लगवाई जाएंगी. ये लाइटें नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, 130 मीटर रोड और 105 मीटर रोड पर स्थित बिल्डिंगों पर उनके मालिकों को खुद से लगानी होगी. इस पॉलिसी पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. अब जल्दी ग्रेटर नोएडा में सभी मुख्य मार्गों पर फसाड लाइट लगाई जाएंगी. (Facade lights will have to be installed in building of Greater Noida)
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से प्राधिकरण दफ्तर और 130 मीटर चौड़ी रोड के दोनों ओर स्थित मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों पर उनके मालिकों की तरफ से फसाड लाइटें लगवाई जाएंगी. रोड की तरफ फ्रंट एलिवेशन में कम से कम 40 फीसदी क्षेत्रफल पर फसाड लाइटें लगाने का प्रावधान किया गया है. ये लाइटें मल्टी कलर में होंगी. लेजर बीम का भी प्रयोग किया जा सकता है. नोटिस जारी होने से चार माह में फसाड लाइटें लगानी होगी. ऐसा न करने पर लीज डीड की शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इन मार्गों पर स्थित बिल्डिंगों पर फसाड लाइटें लगाने के बाद ही अधिभोग प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.