दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में गोल्फ अकादमी संचालक से मांगी गई 50 हजार रुपये की रंगदारी, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - मांगी गई 50 हजार रुपये की रंगदारी

नोएडा में गोल्फ अकादमी संचालक से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Extortion of Rs 50 thousand demanded
Extortion of Rs 50 thousand demanded

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 14, 2023, 9:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 21-ए में स्थित नोएडा स्टेडियम में गोल्फ अकादमी चलने वाले एक व्यक्ति ने पांच लोगों को नामित करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. उसका आरोप है कि आरोपियों ने उससे गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी. साथ ही हर माह 50 हजार रुपये की रंगदारी की भी मांग की. यह भी आरोप है कि आरोपियों ने उसके कार्यालय से कुछ दस्तावेज चुराए हैं.

पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि पीड़ित दीपक यादव ने बुधवार रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसमें बताया गया है कि निठारी गांव निवासी हरिओम शर्मा, उनके यहां पूर्व में कोच के रूप में काम करता था. आरोप है कि हरिओम के आचरण ठीक न होने की वजह से उसे निकाल दिया गया, जिससे चलते हरिओम अब लोगों के साथ मिलकर अकादमी संचालक पर रंगदारी देने का दबाव बना रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में रेडिसन ब्लू होटल के मालिक को जान से मारने की धमकी, बीजेपी सांसद पर लगा यह आरोप

पीड़ित ने बताया कि आरोपी हरिओम शर्मा, शुभम यादव, संजय सिंह, दर्शन उर्फ देवेंद्र सिंह एवं रवि शर्मा ने षड्यंत्र के तहत उसके ऑफिस से कुछ दस्तावेज चुराए और नोएडा प्राधिकरण में उससे खिलाफ इस्तेमाल किया. साथ ही यह धमकी भी दी गई कि अगर रंगदारी नहीं दी गई तो अकादमी नहीं चलाने दी जाएगी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: नाबालिग की प्राइवेट तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल, मेरठ से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details