दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Expo Mart of Greater Noida: आईएचजीएफ दिल्ली मेले का ग्रेटर नोएडा का एक्सपो मार्ट 15 मार्च से, 110 देशों के विदेशी खरीदार होंगे शामिल - ईपीसीएस के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा

ग्रेटर नोएडा का एक्सपो मार्ट 15 मार्च से शुरू हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें 110 से अधिक देशों के विदेशी खरीदार शामिल होंगे. 16 हॉल और 900 स्थायी शोरूम के साथ 3000 से ज्यादा प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. यह आयोजन 19 मार्च तक चलेगा.

dfd
df

By

Published : Mar 13, 2023, 9:23 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) इंडियन हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट फेयर (आईएचजीएफ) दिल्ली मेले के 55 वें संस्करण का आयोजन करेगी. यह आयोजन 15 मार्च से 19 मार्च 2023 तक होगा. इस फेयर में 110 से अधिक देशों के विदेशी खरीदार (बायर) शामिल होंगे. वहीं, 16 हॉल और 900 स्थायी शोरूम के साथ 3000 से ज्यादा प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे.

ईपीसीएस के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि अपने स्प्रिंग संस्करण में आईएचजीएफ दिल्ली मेला कहीं ज्यादा दिव्य और भव्य रूप में पेश होने को तैयार है. हाल में घोषित पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास) योजना पर भी उन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों, विश्वकर्मा को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह एक अच्छी पहल है, जो उपकरणों का उपयोग करके अपने हाथों से काम करते हैं. यह कारीगरों के आत्मनिर्भर बनकर भारत के दृष्टिकोण में योगदान देगी.

इन उत्पादकों का होगा प्रदर्शनः आईएचजीएफ दिल्ली मेले में उत्पादकों के वर्गीकरण के हिसाब से हाउस वेयर हाउस, फर्नीचर, फर्नीचर उपहार और सजावट, लैंप और लाइटिंग, क्रिसमस और उत्सव की सजावट, फैशन ज्वेलरी और एक्सेसरीज, स्पा और वैलनेस, कालीन बॉथरूम एक्सेसरीज, गार्डन एक्सेसरीज, एजुकेशनल टॉयज और गेम्स, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद, स्टेशनरी और लेदर के बैग शामिल है. इस बार हस्तशिल्प और उपहार उत्पादकों की एक नई श्रंखला के साथ सामूहिक रूप से एक ही मंच पर सोच समझकर बनाई गई है अवधारणा और उत्पादकों का एक पूरा स्पेक्ट्रम पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः उमेश पाल की हत्या के बाद राजूपाल हत्याकांड के गवाह ने बताया जान का खतरा, बोले- कैसे देंगे गवाही

ईपीसीएस के महानिदेशक और चेयरमैन राकेश कुमार ने बताया कि आईएचजीएफ दिल्ली मेले में भारी संख्या में विदेशी खरीदार शामिल होंगे. इनमें थोक व्यापारी वितरक चयन स्टोर डिपार्टमेंटल स्टोर खुदरा विक्रेता मेल आर्डर कंपनियां ब्रांड मालिक घर खरीदने वाले और डिजाइनर शामिल है. इनमें यूनाइटेड किंगडम संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, नॉर्वे, इटली, स्वीडन, तुर्की, नीदरलैंड, बेल्जियम, पोलैंड, ब्राजील, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब, सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया सहित 110 देशों से अधिक के विदेशी खरीदार शामिल होंगे.

पीपीसीएच दिल्ली मेले में पूरे देश से 3000 से अधिक प्रदर्शक आएंगे. इसमें हस्तकला समूह उत्पादन केंद्रों और शिल्पी ग्रामों को मजबूत प्रतिनिधित्व मिलेगा. सामूहिक रूप से 2,000 से अधिक नए उत्पाद और 300 से अधिक डिजाइन इस मेले में प्रस्तुत किए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः बेहद शर्मीले हैं ऑस्कर पाने वाली शार्ट फिल्म The Elephant Whisperers के एसोसिएट एडिटर एकेश्वर

ABOUT THE AUTHOR

...view details