नई दिल्ली/नोएडाः ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) इंडियन हैंडीक्राफ्ट गिफ्ट फेयर (आईएचजीएफ) दिल्ली मेले के 55 वें संस्करण का आयोजन करेगी. यह आयोजन 15 मार्च से 19 मार्च 2023 तक होगा. इस फेयर में 110 से अधिक देशों के विदेशी खरीदार (बायर) शामिल होंगे. वहीं, 16 हॉल और 900 स्थायी शोरूम के साथ 3000 से ज्यादा प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे.
ईपीसीएस के अध्यक्ष राजकुमार मल्होत्रा ने बताया कि अपने स्प्रिंग संस्करण में आईएचजीएफ दिल्ली मेला कहीं ज्यादा दिव्य और भव्य रूप में पेश होने को तैयार है. हाल में घोषित पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान (पीएम विकास) योजना पर भी उन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों, विश्वकर्मा को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से यह एक अच्छी पहल है, जो उपकरणों का उपयोग करके अपने हाथों से काम करते हैं. यह कारीगरों के आत्मनिर्भर बनकर भारत के दृष्टिकोण में योगदान देगी.
इन उत्पादकों का होगा प्रदर्शनः आईएचजीएफ दिल्ली मेले में उत्पादकों के वर्गीकरण के हिसाब से हाउस वेयर हाउस, फर्नीचर, फर्नीचर उपहार और सजावट, लैंप और लाइटिंग, क्रिसमस और उत्सव की सजावट, फैशन ज्वेलरी और एक्सेसरीज, स्पा और वैलनेस, कालीन बॉथरूम एक्सेसरीज, गार्डन एक्सेसरीज, एजुकेशनल टॉयज और गेम्स, हस्तनिर्मित कागज उत्पाद, स्टेशनरी और लेदर के बैग शामिल है. इस बार हस्तशिल्प और उपहार उत्पादकों की एक नई श्रंखला के साथ सामूहिक रूप से एक ही मंच पर सोच समझकर बनाई गई है अवधारणा और उत्पादकों का एक पूरा स्पेक्ट्रम पेश किया जाएगा.