दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

निगम चुनाव: पिछला प्रयोग दोहराने को भाजपा के मौजूदा पार्षद भी तैयार

दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट अभी से दिखने लगी है. वैसे तो करीब सवा साल बाद चुनाव है, लेकिन पार्षदों की समीक्षा करवा के दिल्ली भाजपा ने इसे एक कदम और बढ़ा दिया है.

Existing BJP councilors also ready to repeat previous experiment in Delhi Corporation election
दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट

By

Published : Nov 19, 2020, 4:20 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम चुनाव वैसे तो करीब सवा साल बाद है, लेकिन इसकी सुगबुगाहट अभी से दिखने लगी है. पार्षदों की समीक्षा करवा के दिल्ली भाजपा ने इसे एक कदम और बढ़ा दिया है. वहां सुगबुगाहट है कि निगम की सत्ता में चौथी बार बने रहने के लिए भाजपा 2017 की तरह अभी मौजूदा पार्षदों के टिकट काट सकती है. खास बात ये है कि मौजूदा पार्षद भी इसका समर्थन कर रहे हैं.

दिल्ली में नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट
मिलेगा ज्यादा कार्यकर्ताओं को मौकादिल्ली प्रदेश भाजपा में पार्षदों के कार्यों का सर्वेक्षण कराके इस शगूफे को हवा दे दी कि नगर निगम की सत्ता में बने रहने के लिए पार्टी पिछले चुनाव के प्रयोग को दोहरा सकती है और सभी मौजूदा पार्षदों की टिकट काट सकती है. मजेदार बात ये है कि पार्टी के इस शगूफे को पार्टी के पार्षद और हवा देने में लगे हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति की सदस्य और आनंद विहार वार्ड की निगम पार्षद गुंजन गुप्ता पिछले प्रयोग का समर्थन करते हुए कहती हैं कि इससे ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.पूर्व पार्षदों को पार्टी में मिलता है उचित सम्मानगुंजन गुप्ता का कहना है कि पार्टी के इस निर्णय का सिर्फ वही लोग विरोध करेंगे जो पार्टी में सिर्फ और सिर्फ टिकट के लिए हैं और ऐसे लोगों को पार्टी छोड़ देनी चाहिए. क्योंकि जो लोग पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं , पार्टी उन्हें उनकी क्षमता के अनुसार संगठन में प्रतिनिधित्व का मौका देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details