नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम से चंद कदमों की दूरी पर सिचाई विभाग की नहर पर बने कूड़ाघर में जबरदस्त आग लग गई. बता दें कि इस आग ने पूरे कूड़ाघर को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण धुआं इलाके में लगातार फैलता जा रहा है. लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई भी सरकारी तंत्र मौजूद नहीं था. पेश है ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट
Exclusive: कूड़ा घर में लगी आग, दिल्ली को बना रही है जहरीला
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पास कूड़ाघर में आग लग गई. जिसके कारण धुआं इलाके में लगातार फैलता जा रहा है. लेकिन इस आग को बुझाने वाला कोई भी सरकारी तंत्र मौजूद नहीं था.
Exclusive: कूड़ा घर में लगी आग, दिल्ली को बना रही है जहरीला
दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक
बताया जा रहा है कि काफी देर पहले यहां पर आग लगी थी, जिसके बाद पूरे कूड़ाघर को अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि इस वक्त राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल पर है. एक्सपर्ट दिल्ली की हवा को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बता रहे हैं. सरकारी तंत्र का दावा है कि वायु प्रदूषण के स्तर को सुधारने के लिए इंतजाम किया जा रहा है.