दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व मेयर की बहन से लूट का खुलासा, ड्रग एडिक्ट बेटे ने रची थी मां के साथ लूटपाट की साजिश

दिल्ली पुलिस ने पूर्व मेयर की बहन से लूट के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के बेटे ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां के साथ लूटपाट की साजिश रची थी. आरोपी ड्रग एडिक्ट है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ा है, वहीं एक आरोपी फरार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 8:35 PM IST

पूर्व मेयर की बहन से लूट का खुलासा

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने पूर्व मेयर की बहन को बंधक बनाकर लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है. लूटपाट की सनसनीखेज वारदात की साजिश पीड़ित महिला के बेटे ने ही रची थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लूटपाट में शामिल एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा है. दरअसल, पूर्व मेयर की फुफेरी बहन परिवार के साथ विवेक विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्वाला नगर में बेटे के साथ रहती हैं. उनके पति का देहांत हो चुका है. मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे जब वह घर में खाना खा रही थीं तभी तीन बदमाशों ने उन्हें बंधक बना कर अलमारी में रखा 84 हजार कैश और ज्वेलरी लूट लिया था.

विशेष पुलिस आयुक्त संजीव यादव ने बताया कि ज्वाला नगर में महिला को बंधक बना कर लूटपाट के मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने अपराध स्थल पर लगे कई सीसीटीवी कैमरों का पता लगाया. इन सभी सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच किया गया. विश्लेषण के दौरान, एक फुटेज रिकॉर्ड पर आया, जिसमें तीन संदिग्ध पीड़ित के परिसर के पास सड़क पर भागते हुए नजर आ रहें थे. संदिग्धों की तस्वीरें मुखबिरों के बीच प्रसारित की गईं.

काफी प्रयास के बाद तीनों संदिग्धों के ठिकाने का पता लगा लिया गया और उनकी पहचान की गई. टीम ने जाल बिछा कर मंडावली रेलवे कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय मंगल और एक किशोर को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि पीड़ित महिला का बेटा सचिन इस लूटपाट की वारदात का मास्टरमाइंड है. वह एक ड्रग एडिक्ट है, उसने ही अपनी मां को लूटने की साजिश टिंकू के साथ मिलकर रची थी.

इसे भी पढ़ें:सोनिया विहार इलाके में निर्माणाधीन मकान में मिला महिला का शव, फरार युवक पर हत्या करने का शक

सचिन ने टिंकू को अपने घर में रखे कीमती सामानों के सटीक स्थानों के बारे में भी बताया था. सचिन के कहने पर टिंकू और उसके एक नाबालिग साथी ने मिलकर इस लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल टिंकू पुलिस गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. आरोपी मंगल के खिलाफ पहले से अपराधिक मामले पूर्वी जिले के प्रीत विहार थाने में दर्ज हैं. 19 साल का आरोपी मंगल सिर्फ 5वीं क्लास तक पढ़ा था. उन्होंने 12 साल की उम्र से ड्रग्स लेना शुरू कर दिया था. अपनी ड्रग्स की इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसने अपराध करना शुरू कर दिया. बहरहाल पुलिस आरोपी सचिन के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कह रही है.

इसे भी पढ़ें:Murder Cases in Delhi: यमुना पार इलाके में पिछले 12 घंटे में हत्या व एक हत्या के प्रयास के 4 मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details