नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के थाना फेज टू पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पहले सैमसंग कंपनी में अकाउंट मैनेजर के पद पर तैनात था. आरोपी ने नौकरी के दौरान फर्जी तरीके से कंपनी के अकाउंट से अपने अकाउंट में साढ़े छह करोड़ रुपए ट्रांसफर कर लिए थे. अकाउंट मैनेजर द्वारा अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया था. (Ex employee of Samsung arrested after cheating)
नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा विदेशी सैमसंग डिस्प्ले कंपनी के साथ 6 करोड 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद निवासी संजीव कुमार के तौर पर हुई है. मामले की जानकारी होने पर कंपनी के एचआर मैनेजर ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.