दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Auto Expo 2023: Evtric Motors ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर किए लॉन्च, जानें खासियत - ईवीट्रिक माइटी प्रो स्कूटर लॉन्च

भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किए हैं. दोनों स्कूटर्स में रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. दोनों स्कूटर्स सिंगल चार्ज पर 120 किमी की दूरी तय कर सकता है. आइए जानते हैं इन दोनों स्कूटर्स की क्या खासियत है... (Evtric Motors launched two electric scooters at Auto Expo)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 12, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 3:54 PM IST

Evtric Motors का दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःभारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स (Evtric Motors) ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल ईवीट्रिक राइड एचएस (Evtric Ride HS) और ईवीट्रिक माइटी प्रो (Evtric Mighty Pro) को प्रदर्शित किया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 120KM तक की रेंज देने वाले एक हाईस्पीड स्कूटर्स हैं. बाजार में पहले से ही ईवीट्रिक के आठ स्कूटर्स के मॉडल्स उपलब्ध हैं. लॉन्च हुए इन दोनों स्कूटर्स में एक रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है. आइए जानते हैं इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की खासियत... (Evtric Motors launched two electric scooters at Auto Expo)

ईवीट्रिक कंपनी के बिजनेस हेड कपिल विरमानी ने बताया कि स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. यह यूजर्स की पसंद के अनुरूप रेड व्हाइट और ग्रे रंग में उपलब्ध है. यूजर्स की बैटरी चार्जिंग आवश्यकताओं को समझते हुए दोनों ई-स्कूटर में दी गई लिथियम-आयन बैटरी को निकाला जा सकता है.

इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटा है.

ईवीट्रिक राइड एचएस- यह एक बेहद आकर्षक स्कूटर है और इसका टॉप परफॉर्मेंस राइडर को ताकत देता है. इसकी टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रतिघंटे है और यह सिंगल चार्ज पर 120 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह 4 घंटे के भीतर फुल चार्ज हो जाता है. वहीं, कलर ऑप्शंस की बात करें तो यह ई-स्कूटर रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रे जैसे लोकप्रिय रंगों में उपलब्ध है.

ईवीट्रिक माइटी प्रो-इस ब्रांड का यह हाईस्पीड इलेक्ट्रिक बाइक राइडर्स के लिए स्टाइलिस्ट और आरामदेह है. यह आसानी से 65 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पकड़ लेता है और एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है. इसको फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. यह यूजर्स की पसंद के अनुरूप रेड, व्हाइट और ग्रे रंग में उपलब्ध है. यूजर्स की बैटरी चार्जिंग आवश्यकताओं को समझते हुए लिथियम-आयन बैटरी को निकाला जा सकता है.

स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

ये भी पढ़ेंः Auto Expo-2023: शाहरुख खान ने लांच की Hyundai की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर 481 किमी की बैटरी रेंज

कपिल विरमानी ने बताया कि पूरे देश में 150 शहरों में इनके लिए डीलर बनाए जा रहे हैं. जल्द सभी शहरों में जिलों में पहुंच हो जाएगी. फिलहाल अभी कुछ राज्यों में इसकी बिक्री की जा रही है. उन्होंने बताया कि कहीं और नए मॉडलों को लेकर अभी टेस्टिंग चल रही है, जिनको जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा ताकि लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक में अच्छी खूबियां मिल सके.

ये भी पढ़ेंः दिल्लीवासियों पर महंगाई की मार, ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ा, जानें नई दरें

Last Updated : Jan 12, 2023, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details