दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजधानी में चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं मुस्लिम मतदाता, ईटीवी भारत की 'पड़ताल'

चुनाव के वक्त चर्चा का एक विषय ये भी होता है कि मुस्लिम मतदाताओं का रुख क्या रहेगा. आजादी के बाद से अब तक देश में मुस्लिम समाज की दशा और दिशा को लेकर चर्चा होती रही है.

मुस्लिम मतदाता

By

Published : May 10, 2019, 7:21 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में करीब 13 फीसदी मुस्लिम आबादी है. सीटों की बात करें, तो पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक और उत्तर पूर्वी दिल्ली में इनकी आबादी चुनाव जिताने के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. ईटीवी भारत ने पूर्वी दिल्ली के कुछ मुस्लिम मतदाताओं से बात कर ये जानने की कोशिश की, कि वे इस चुनाव को लेकर क्या सोचते हैं. हमने उनसे उनके हालात पर भी चर्चा की.

अशोक नगर पहुंची ईटीवी भारत की टीम
पूर्वी दिल्ली का एक इलाका है, अशोक नगर, जो नोएडा से सटा है. विकास की बात करें तो आज भी ये बुनियादी सुविधाओं से महरूम है. इलाके में एक मस्जिद है, जहां लोग हमें नमाज पढ़ते दिखे, वहीं कुछ बच्चे मदरसे में कुरान की आयतें रटते हुए. हमने बच्चों से भी उनकी पढ़ाई और उनके सपनों को लेकर बातचीत की.

दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं से खास बातचीत

माईक देखते ही बाहर आया वर्षों का दर्द
इस देश के मुस्लिमों के एक बड़े तबके में अभी भी शिकायत है कि उन तक विकास की रौशनी उस तरह से नहीं पहुंची, जिस तरह से समाज के दूसरे वर्गों के पास पहुंची है. कई बार उनकी शिकायतें सार्वजनिक रूप से सामने भी नहीं आ पाती. ईटीवी भारत का माईक देखते ही जैसे उनके अंदर का दर्द बाहर आ गया.

वोट देना महज औपचारिकता क्यों है?
इस मस्जिद में हमें मोहम्मद जमीर मिले, जिन्होंने खुलकर अपनी शिकायतें सामने रखीं. उन्होंने बताया कि कई बार मस्जिद के सामने लोग जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जाते हैं. उनका संकेत इस तरफ था कि ऐसा उन्हें चिढ़ाने के लिए किया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि वोट तो हमें देना ही है क्योंकि हम हिंदुस्तानी हैं.

जमीर ने कहा कि, चुनावों के समय सभी दलों के लोग आते हैं, लेकिन किसी ने हमारी कौम के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने साफ कहा कि चाहे कांग्रेस हो या आम आदमी आम पार्टी, किसी ने भी मुस्लिमों के लिए कुछ नहीं किया और भाजपा तो हमेशा हिन्दू-मुस्लिम ही करती रहती है.

आम आदमी पार्टी की ओर दिखा रूझान
यहां हमें पहली बार वोट देने जा रहे बदरूद्दीन भी मिले, जिन्होंने कहा कि मैं उसे वोट दूंगा जो इंसानियत की बात करते हैं. इस सवाल पर कि इस समय ऐसा कौन है, उनका जवाब था, आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस. वोट देने की बात पर इनमें से कई लोगों ने खुलकर कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट देना पसंद करेंगे.

एक बुजुर्ग ने तो केजरीवाल के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर कर दी. अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ लगने की घटना को भी उन्होंने विरोधियों की साजिश बताया और इसके लिए उनके शब्दों में सहानुभूति भी झलक रही थी.

बच्चों ने बताया बड़े होकर क्या करेंगे
यहां हमें कुछ बच्चे भी मिले, जो मस्जिद के मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे. उन्हीं में से एक, मोहम्मद इब्राहिम से जब हमने बातचीत की तो उन्होंने बड़े होकर हाफिज बनने की ख्वाहिश जताई.

इब्राहिम ने कहा कि जब भी मैं किसी हाफिज-ए-कुरान को देखता हूं तो मुझे भी मन करता है कि मैं भी हाफिज बनूं. अभी जबकि सभी अभिभावक अपने बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर, आईएएस बनाना चाहते हैं.

ये बच्चे अपने सपने को एक धार्मिक ग्रंथ के इर्द गिर्द ही क्यों रखना चाहते हैं, इस सवाल को लेकर हमने वहां खड़े कुछ बुजुर्गों से भी बातचीत की. इन्हीं में से एक मोहम्मद शाहबुद्दीन ने कहा कि यहां पर कुरान की तालीम दी जाती है.
लेकिन उसके साथ-साथ अंग्रेजी भी पढ़ाई जाती है और ऐसा नहीं है कि जो लोग हाफिज ए कुरान बनते हैं, वे इंजीनियर या डॉक्टर नहीं बनते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details