दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जंगपुरा विधानसभा: अंसारी रोड बना अवैध पार्किंग का अड्डा, परेशान जनता लगा रही है गुहार

लोगों ने बताा कि जंगपुरा में अवैध पार्किंग के चलते यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां के अंसारी रोड पर अवैध पार्किंग की वजह से जाम लग जाने से लोगो को निकलने में भी काफी परेशानी होती है. इस परेशानी को लेकर कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

etv bharat special report public puchhti hai from Jungpura area delhi
अंसारी रोड बना अवैध पार्किंग का अड्डा

By

Published : Dec 7, 2019, 12:51 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. सरकार के दोवों और विपक्ष के हमले जारी है. इन सबके बीच ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में जा रही है और जनता से जुड़े समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम जंगपुरा विधानसभा के अंसारी रोड पर पहुंची.

पब्लिक पूछती है

लोगों ने बताा कि जंगपुरा में अवैध पार्किंग के चलते यहां के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां के अंसारी रोड पर अवैध पार्किंग की वजह से जाम लग जाने से लोगो को निकलने में भी काफी परेशानी होती है. इस परेशानी को लेकर कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सड़कों के किनारे जो फुटपाथ बनाए जाते हैं वह लोगों के चलने के लिए होते हैं लेकिन जंगपुरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले दरियागंज के अंसारी रोड पर गाड़ियां फुटपाथ पर खड़ी हुई नजर आती है.

यहां तक कि अवैध पार्किंग लोगों के घरों के नीचे, दुकानों के आगे भी की जाती है, जिसके कारण लोगों के निकलने के लिए जगह ही नहीं बचती. हैरानी की बात यह है कि यह समस्या आज या कल की नहीं है बल्कि कई सालों से यह अवैध पार्किंग अंसारी रोड पर की जा रही है.

अंसारी रोड पर अवैध पार्किंग की समस्या
स्थानीय लोगों ने कहा कि अवैध पार्किंग के चलते अंसारी रोड अब वाहनों का घर बन गया है ऐसा लगता ही नहीं है कि यहां पर लोग रहते हैं.

स्थानीय विधायक

अवैध पार्किंग के कारण लगता है भारी जाम
अंसारी रोड के 21 चौक चौराहे पर पहुंच कर ईटीवी भारत की ने देखा कि सैकड़ों की तादाद में वाहन रोड पर ही पार्क किए गए हैं. घरों के आगे दुकानों के आगे, गलियों में तमाम वाहन खड़े हैं जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. स्थानीय अशोक वशिष्ठ ने बताया कि अवैध पार्किंग के कारण जाम लग जाता है और भीड़भाड़ के कारण लोगों के साथ लूट चोरी जैसी वारदातें भी हो जाती हैं.

शिकायत के बाद भी नहीं की जाती सुनवाई
पिछले 70 सालों से अंसारी रोड पर रह रहे हजारीलाल का कहना था कि वह यह समस्या शुरुआत से ही देखते हुए आ रहे हैं और इसको लेकर कई बार नगर निगम, दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस समेत तमाम अधिकारियों से शिकायत की गई है लेकिन धीरे-धीरे अब अंसारी रोड अवैध पार्किंग का हब बन चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details