नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली के हसनपुर बस डिपो के पास रोड नंबर 57 को क्रॉस करने के लिए तकरीबन एक दशक पहले दिल्ली सरकार की तरफ से फुटओवर ब्रिज बनाया गया था. यहां बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों की सुविधा के लिए ब्रिज में एस्केलेटर भी लगाया गया, लेकिन रख-रखाव के अभाव में यह वर्षों से बंद पड़ा है. हालत ऐसी है कि इसके पुर्जे तक चोरी हो चुके हैं. बावजूद इसके जिम्मेदार आंख मूंदकर बैठे हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हसनपुर डिपो के पास व्यस्त रोड नंबर 57 को क्रॉस करने के लिए वर्ष 2013 में दिल्ली सरकार की तरफ से फुट ओवर ब्रिज बनाया गया था. इस ओवरब्रिज का एस्केलेटर वर्षों से बंद पड़ा है. जिस वजह से बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को रोड क्रॉस करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वे लोग जोखिम में डालकर व्यस्त सड़कों के बीच सड़क क्रॉस करने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें:फुटओवर ब्रिज के एस्केलेटर से सीढ़ी निकाल ले गए स्मैकिये, बुजुर्गों और महिलाओं को हो रही दिक्कत