नई दिल्लीः स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 में योगदान के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने तीन आरडब्ल्यूए, 3 मार्केट एसोसिएशन व 34 पर्यावरण सहायकों को सम्मानित किया. शाहदरा उत्तरी क्षेत्र कार्यालय में आयोजित समारोह में क्षेत्रीय अध्यक्ष केके अग्रवाल, वरिष्ठ निगम अधिकारियों की उपस्थिति में आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों व पर्यावरण सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
स्वच्छता सर्वेक्षण में योगदान के लिए पर्यावरण सहायकों को किया गया सम्मानित - शाहदरा आरडब्ल्यूए सम्मानित
स्वच्छता क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने तीन आरडब्ल्यूए, 3 मार्केट एसोसिएशन व 34 पर्यावरण सहायकों को सम्मानित किया गया है और सम्मान के रूप में सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
गंदगी व प्लास्टिक के खिलाफ सुनियोजित कदम उठाने व्यवस्था बनाने में सक्रिय सहयोग के लिए बाबरपुर, रेलवे रोड व एस ब्लॉक ब्रह्मपुरी की मार्केट एसोसिएशन और रामनगर, बलबीर नगर व दिलशाद गार्डन की आरडब्ल्यूए को सम्मानित किया गया. वहीं शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के 34 वार्ड से प्रत्येक वार्ड से एक-एक पर्यावरण सहायकों को उल्लेखनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
समारोह के दौरान केके अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 में बेहतर रैंक दिलाने के लिए नागरिकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. अग्रवाल ने कहा कि जन सहभागिता से ही बेहतर रैंक और पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ व हरित क्षेत्र बनाने का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.