नई दिल्ली/ नोएडा : कोरोना के नये वेरिएंट के आने के बाद अब सभी लोग दहशत में आ गए हैं. भारत में भी नये वेरिएंट के कई मरीजों की पुष्टि भी हो गई है , जिसके बाद से शासन और प्रशासन सभी हरकत में आ गए हैं. नोएडा में भी स्वास्थ विभाग की ओर से प्रिकॉशन लेना शुरू कर दिया गया है. एतिहात के तौर पर नोएडा के स्वास्थ विभाग की ओर से जिला अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. मरीजों के साथ ही उनके तीमारदार को भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा. साथ ही मरीजों के तीमारदारों को अस्पताल में अनावश्यक रूप से न आने की भी सलाह दी जा रही है. कोरोना के मरीज पाए जाने पर उनके रखरखाव और भर्ती करने के लिए नोएडा कोविड अस्पताल में अलग व्यवस्था की गई है.
बिना मास्क अस्पताल में प्रवेश वर्जित : नोएडा के सेक्टर- 30 स्थित जिला अस्पताल में कोविड-19 के नए वेरिएंट के आने के साथ ही अस्पताल के सीएमएस की ओर से एतिहात के तौर पर कई फरमान जारी किए गए हैं. जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ पवन कुमार ने बताया कि मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. अस्पताल के गेट पर गार्डों को निर्देश दिया गया है कि बिना मास्क अस्पताल में किसी को प्रवेश न दिया जाए और हर किसी को मास्क लगाने के लिए बोला जाए.
ये भी पढ़ें :-कोरोना: सरकार ने दी नैजल वैक्सीन को मंजूरी, सबसे पहले प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगी