नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिला के कृष्णा नगर इलाके में बुजुर्ग महिला और उसकी बेटी की गला रेत कर हत्या मामले के मास्टरमाइंड इंग्लिश ट्यूयर को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इसके साथी अंकित सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बता दें कि 31 मई की रात पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में बुजुर्ग महिला और उनकी बेटी का शव उनके घर से बरामद हुआ था. दोनों की गला रेत कर हत्या की गई थी. मृतक की पहचान 64 वर्षीय राजरानी और 30 वर्षीय गिन्नी करार के तौर पर हुई थी. राजरानी का अपने पति से काफी साल पहले तलाक हो चुका था.
ट्यूटर के दोस्त अंकित सिंह राजपूत की गिरफ्तारी: कृष्णा नगर डबल मर्डर हत्याकांड मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. इस दौरान पता चला कि इस हत्याकांड को गिन्नी के इंग्लिश ट्यूयर किशन ने अपने साथी के साथ अंजाम दिया है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई और लखनऊ से ट्यूटर के दोस्त अंकित सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया.