नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल व 1100 डॉलर बरामद किए हैं. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.
दरअसल, मंगलवार शाम को बिसरख पुलिस की ओर से एसकेएस वर्ल्ड स्कूल के सामने चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों को रुकने का इशारा किया. इस पर दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी. पुलिस की गोली लगने से शाहजहांपुर के पंखिया उर्फ नगला मस्जिद थाना मिर्जापुर निवासी राजू घायल हो गया. बदमाश का दूसरा साथी मौके का फायदा उठा कर वहां से फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली विधानसभा में काले कपड़े पहनकर पहुंचे बीजेपी विधायक, जानिए क्यों
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि बिसरख थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को दो संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया, जिससे बदमाशों ने स्वयं को घिरा जानकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लगी. पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश राजू घायल हो गया. घायल बदमाश के ऊपर 25000 रुपये का इनाम है. बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
घर से डकैती कर बदमाश हुआ था फरार