दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, तीन फरार

एनसीआर में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस बीच पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. पुलि का दावा है कि रविंद्र बाबरिया के पकड़े जाने से अपराध पर काफी लगाम लग सकेगी.

ncr news
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

By

Published : Mar 26, 2023, 1:31 PM IST

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में चार बदमाशों और पुलिस के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हो गई है. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें वांटेड बदमाश घायल हो गया. इसी बीच उसके तीन साथी भाग निकले. जिनकी तलाश की जा रही है.

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. एसीपी लोनी रजनीश उपाध्याय के मुताबिक, लोनी पुलिस की तरफ से सबलू गली रोड से खडखडी जाने वाले रास्ते से कच्ची सडक के पास वाले रास्ते पर चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों और लोनी पुलिस में हुई मुठभेड़ के दौरान एक चेन स्नैचर रविंद्र बाबरिया के पैर मे गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी पर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में करीब 02 दर्जन से अधिक चोरी, लूट,गैंगस्टर एवं हत्या का प्रयास आदि के मामले दर्ज.

ये भी पढ़ें :Female Beautician Beaten Case : घर पर वैक्स करने गई महिला ब्यूटीशियन को मां बेटी ने पीटा, वीडियो वायरल

मुठभेड़ में घायल आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है. इस मामले में आरोपी के तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस पर सबसे पहले गोली रविंद्र ने चलाई थी. पुलिस से जानकारी मिली है कि रविंद्र बाबरिया गाजियाबाद में लूट और हत्या की वारदात अंजाम देने आया था, लेकिन उससे पहले ही रविंद्र का सामना पुलिस से हो गया. पुलिस अब उससे आगे की पूछताछ में जुटी है. जिससे आरोपी का पूरा मकसद सामने आ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details