पुलिस मुठभेड़ में बदमाशों को लगी गोली नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र दिखाकर आभूषण लूटने वाले गिरोह के दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. बदमाशों के पास से लूटे गए आभूषण, चोरी की बाइक सहित अवैध हथियार व कारतूस बरामद किया गया है.
दरअसल, बिसरख पुलिस रोजा गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार दोनों संदिग्ध भागने लगे. पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी अपना बचाव करते हुए फायरिंग की जिसमें बदमाश घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
एडीशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों की पहचान बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी भूपेंद्र उर्फ बिट्टू और जिला बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के कपसई गांव निवासी दीपक भड़ाना के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे, चार खोका व दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए है.
उन्होंने बताया कि बीते दिनों 14 जुलाई को एक मूर्ति गोल चक्कर से आगे रोजा की तरफ ऑटो में बैठे एक महिला का मुंह दबाकर कुंडल लूटकर ले गए थे. जिसकी शिकायत पर बिसरख थाने में मामला दर्ज किया गया था. मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों पर लूट चोरी के दर्जनों मामले दर्ज है. पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. साथ ही इसके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडाः चिटहेरा भूमि घोटाला मामले में फरार चल रहे 25000 इनामी लेखपाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार