नई दिल्ली/नोएडा : गैंगस्टर एक्ट में तीन महीने से वांछित चल रहे बदमाश की नोएडा के थाना सेक्टर 63 पुलिस के साथ FNG रोड के पास चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़ हो गई. संदेह के आधार पर जब उसे रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी कार्रवाई की तो बाइक सवार के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान निजामुददीन के तौर पर की गई है. वह अमरोहा के रहने वाला है. उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया आरोपी गैंगस्टर एक्ट और गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था. घायल आरोपी को अस्पताल भेजा गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. निजामुददीन तीन महिने से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था.