नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई (clash between police and robbery accused) है. यह बदमाश क्राइम ब्रांच का पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम देता था, जिसके खिलाफ हाल ही में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी जिसके अंतर्गत पुलिस ने इसके एक साथी को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने बताया कि खुद को क्राइम ब्रांच में सब इंस्पेक्टर बताने वाला साथी मिलने के लिए महामाया फ्लाईओवर के पास आ रहा है. इसपर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और उसका इंतजार करने लगी.
थोड़ी देर बाद आरोपी को बाइक पर आता देखकर पुलिस ने उसकी घेराबंदी करने की कोशिश की जिसपर उसने पुलिस पर फायर कर दिया. हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. पूछताछ में सामने आया कि घायल बदमाश और उसके गैंग के सदस्य ऐसे लोगों को टारगेट करते थे जो या लड़कियों से बात कर रहे होते थे या फिर किसी आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाते हैं. इसके बाद वे उनसे क्राइम ब्रांच का सदस्य बनकर मारपीट करते और लूट को अंजाम देते थे. घायल बदमाश और उसके गैंग के सदस्यों द्वारा अब तक ऐसी दर्जनों घटनाओं को अंजाम दिया गया है. घायल बदमाश का नाम दिपांशु उर्फ बंटी बताया जा रहा है जो बकैवर जिला इटावा से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से 1 आधार कार्ड, 1 तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस तथा 1 मोटर साइकिल बरामद किया है.
इससे पहले नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास 1 दिसंबर को कार सवार कुछ लोगों द्वारा एक युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया था. पीड़ित ने बताया था कि कुछ लोग उसे खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर गाड़ी मैं बैठाकर ले गए और उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित की शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसपर नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 1 दिसंबर को अभियुक्त दिपांशु व उसके साथी श्यामवीर द्वारा एक कूरियर कर्मचारी को कार में जबरन बैठाकर खुद को पुलिस बताते हुए लूट की गई थी. आरोपियों ने पीड़ित को एटीएम ले जाकर 34 हजार रुपये निकलवाए गए थे.