दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़, एक गोकश घायल, दूसरा फरार - Gyan Prakash Rai ACP

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है. घटना में एक गोकश घायल हो गया, जबकि एक अन्य फरार हो गया. पुलिस ने घायल गोकश को अस्पताल भिजवाया है. Encounter between police and cow smugglers, Gyan Prakash Rai ACP

Encounter between police and miscreants
Encounter between police and miscreants

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 23, 2023, 11:16 AM IST

ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में पुलिस और गोकशों के बीच रविवार देर रात को मुठभेड़ हो गई. घटना में गोतस्करों ने पुलिस पर गोली चलाई, लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहले से एक्टिव थी. सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी के भागने पर उसका पीछा किया.

पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ गोकश खेतों में गोकशी करने वाले हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने गोकशों को रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोकश गायल हो गया, जबकि एक अन्य मौके से फरार हो गया.

घायल गोकश ने अपना नाम रिहान और फरार साथी का नाम वकील बताया जो कलछीना, भोजपुर का निवासी है. पकड़े गए गोकश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो खोका कारतूस और एक जिंदा कारतूस के अलावा एक पिकअप वाहन बरामद किया गया है. आरोपी ने एक महीने पहले पंजीकृत किए गए मुकदमे में जुर्म कबूला किया है. आरोपी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. उसके खिलाफ भोजपुर थाने में गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के दो मामले दर्ज हैं. वहीं आरोपी के फरार साथी की तलाश की जा रही है. वहीं पुलिस ने कहा है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-हत्या के मामले में फरार आरोपी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा, गिरफ्तारी से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना

यह भी पढ़ें-Crime In NCR: गाजियाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details