नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस और गौ तस्करों के बीच में मुठभेड़ का मामला सामने आया (Encounter in Ghaziabad) है, जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौ-तस्कर घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया. बताया गया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आस मोहम्मद है और उसपर 1 दर्जन से अधिक गोकशी के मामले दर्ज हैं. साथ ही यह भी बताया गया कि वह गाजियाबाद में फिर से ऐसी ही किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था.
दरअसल गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एसपी ग्रामीण और और मोदीनगर पुलिस तिबड़ा बंबा से मानकी रोड के पास चेकिंग कर रही थे. इस दौरान उन्हें स्कूटी पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गोली चला दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आस मोहम्मद घायल हो गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब हो गया.
पुलिस ने बताया कि वह लिसाड़ी गेट का रहने वाला है और उसपर गोकशी के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने साथी गोलू के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशुओं को जंगल में ले जाकर उनकी हत्या कर देता था और उसे पिकअप से ले जाकर बेच देता था. पुलिस ने यह भी बताया कि इससे पहले आरोपी भोजपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. मोदीनगर में भी वह ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिए आया था लेकिन उसका सामना पुलिस से हो गया. आरोपी के पास से एक तमंचा और स्कूटी बरामद किया गया है.