नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के सेक्टर 22 निवासी 28 वर्षीय एक गर्भवती महिला के लिए 108 एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट देवदूत बनकर उस समय पहुंचे जब महिला घर पर अकेली थी और प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. मामला रविवार का है. पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने 108 नंबर पर कॉल किया और महिला के बारे में जानकारी दी. महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल तक पहुंचा पाना संभव नहीं था, जिसके चलते एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट ने महिला से अनुमति लेकर एंबुलेंस के अंदर ही उसकी डिलीवरी कराई. (EMT and pilot of ambulance became angels for pregnant woman in Noida)
डिलीवरी के बाद महिला को नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को देखते हुए 108 एंबुलेंस के ऑपरेशन हेड ने कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की. वहीं दोनों कर्मचारियों की प्रशंसा नोएडा में लोगों द्वारा खूब की जा रही है.
नोएडा के सेक्टर 22 निवासी पंकज कुमार की पत्नी आरती को रविवार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर पड़ोस के ही रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. इसके बाद एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन यानी ईएमपी रविकांत अपने साथी पायलट योगेंद्र कुमार के साथ वहां पहुंचे. महिला को दोनों ही कर्मचारियों ने एंबुलेंस में जैसे ही रखा, वैसे ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिसे देखते हुए अस्पताल दूर होने पर दोनों ही कर्मचारियों ने महिला से अनुमति लेकर एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराई. दोनों कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. बाद में महिला को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.