दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः प्रेग्नेंट महिला के लिए देवदूत बने एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट - एंबुलेंस में महिला की डिलीवरी

नोएडा में एक गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा इतनी बढ़ गई कि उसकी डिलीवरी एंबुलेंस में ही करानी पड़ी. जब महिला घर में प्रसव पीड़ा से कराह रही थी तब एक पड़ोसी ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस पहुंचा और उसकी अस्पताल ले जाने के क्रम में ही डिलीवरी करा दी गई. (EMT and pilot of ambulance became angels for pregnant woman in Noida)

https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/delhi-social-activist-raped-at-gun-point-in-pune/na20230109192219360360923
https://www.etvbharat.com/hindi/delhi/bharat/delhi-social-activist-raped-at-gun-point-in-pune/na20230109192219360360923

By

Published : Jan 9, 2023, 9:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के सेक्टर 22 निवासी 28 वर्षीय एक गर्भवती महिला के लिए 108 एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट देवदूत बनकर उस समय पहुंचे जब महिला घर पर अकेली थी और प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. मामला रविवार का है. पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने 108 नंबर पर कॉल किया और महिला के बारे में जानकारी दी. महिला को अत्यधिक प्रसव पीड़ा के चलते अस्पताल तक पहुंचा पाना संभव नहीं था, जिसके चलते एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट ने महिला से अनुमति लेकर एंबुलेंस के अंदर ही उसकी डिलीवरी कराई. (EMT and pilot of ambulance became angels for pregnant woman in Noida)

डिलीवरी के बाद महिला को नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एंबुलेंस के ईएमटी और पायलट द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य को देखते हुए 108 एंबुलेंस के ऑपरेशन हेड ने कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने की घोषणा की. वहीं दोनों कर्मचारियों की प्रशंसा नोएडा में लोगों द्वारा खूब की जा रही है.

नोएडा के सेक्टर 22 निवासी पंकज कुमार की पत्नी आरती को रविवार को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, जिस पर पड़ोस के ही रहने वाले वीरेंद्र सिंह ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. इसके बाद एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन यानी ईएमपी रविकांत अपने साथी पायलट योगेंद्र कुमार के साथ वहां पहुंचे. महिला को दोनों ही कर्मचारियों ने एंबुलेंस में जैसे ही रखा, वैसे ही महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई, जिसे देखते हुए अस्पताल दूर होने पर दोनों ही कर्मचारियों ने महिला से अनुमति लेकर एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराई. दोनों कर्मचारियों ने सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. बाद में महिला को नोएडा के सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली की सामाजिक कार्यकर्ता के साथ पुणे में रेप, केस दर्ज

108 एंबुलेंस के ऑपरेशन हेड दीपक सिंह का कहना है कि दोनों ही कर्मचारियों के इस बेहतरीन कार्य को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अन्य ईएमटी और पायलट को इनसे प्रेरणा और नसीहत के साथ ही अनुसरण करने के लिए भी कहा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में बेटी से रेप के आरोप में पिता गिरफ्तार, चार साल से कर रहा था शोषण

ABOUT THE AUTHOR

...view details