दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में होगा रोजगार मेले का आयोजन, हजारों युवक-युवतियों को मिलेगा रोजगार - Employment Assistance Officer Manisha Attri

Employment fair in Greater Noida:ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को जिला प्रशासन सेवायोजन कार्यालय की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. रोजगार मेले में 20 से 25 कंपनियां शामिल होंगी.

ग्रेटर नोएडा में होगा रोजगार मेले का आयोजन
ग्रेटर नोएडा में होगा रोजगार मेले का आयोजन

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 6:36 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: जिला प्रशासन सेवायोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को नॉलेज पार्क स्थित लॉयड इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में बीबीए और डिप्लोमा धारक युवक और युवतिया रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रोजगार मेले की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. अभ्यर्थियों को वहां पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद रोजगार मेले में शामिल हुई कंपनियां चयन के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराएंगी.

बेरोजगारो युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है. ग्रेटर नोएडा में इससे पहले भी कई बार रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को लॉयड इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी व साक्षात्कार के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी.

सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क दो में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 20 से 25 प्रतिष्ठित बड़ी कंपनियां के प्रतिनिधि उपस्थित होकर रोजगार के लिए साक्षात्कार करेंगे. उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए. इसके साथ ही शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा व बीबीए उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

मनीषा अत्री ने कहा कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए जिले के युवक युवतियों को 15 दिसंबर 2023 को रोजगार मेले में पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस दौरान उनको अपने सभी दस्तावेज साथ लेकर आना होगा. जिसके बाद कंपनियों के प्रतिनिधि वहां पर साक्षात्कार करेंगे और सफल युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे.

ये कंपनियां रोजगार मेले में लेंगी हिस्सा

ग्रेटर नोएडा के लॉयड कॉलेज में होने वाले रोजगार मेले में मारुति, सुब्रोस, पेटीएम, जेबीएम, वीवो, कंसंट्रिक्स, सैमसंग, बजाज, योकोहमा, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स और लावा सहित 20 से 25 कंपनियां शामिल होंगी.

ये भी पढ़ें: Job Fair In Ghaziabad: तीन दिन में मिलेगी नौकरी, यहां करें अप्लाई, 30 हजार तक है सैलरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details