नई दिल्लीः कोरोना वायरस को लेकर पश्चिमी दिल्ली के केशवपुर इलाके में डीटीसी बस डिपो में इन दिनों कर्मचारी परेशान हैं. कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार उन्हें ना तो मास्क दे रही है और ना ही सैनिटाइजर. ऐसे में कोरोना वायरस का भय लगातार कर्मचारियों में बना हुआ है. कर्मचारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार कोरोना से बचाव के लिए बड़े-बड़े दावे तो कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है.
बस डिपो के कर्मचारियों ने सुनाया दुखरा 'नहीं मिल रही सैनिटाइजर और मास्क की सुविधा'
कर्मचारियों का कहना है कि सरकारी वादों की जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. जहां कर्मचारी खुद को लाचार और बेसहारा मान रहे हैं और कोरोना वायरस के भय के साए में जीने को मजबूर है. कर्मचारियों ने कहा कि बस के ड्राइवर, कंडक्टर और मार्शल को मास्क और सैनिटाइजर की भी सुविधाएं नहीं दी गई हैं. वहीं बसों को भी सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है. इतना ही नहीं केशवपुर बस डिपो में भी गंदगी का आलम है, जिससे डिपो के कर्मचारी परेशान हैं.
'मजबूरी में कर रहे हैं ड्यूटी'
डिपो कर्मचारियों का कहना है कि वह मजबूरी में ड्यूटी कर रहे हैं. जहां कोरोना वायरस का उन्हें भय लगा हुआ है, वहीं सरकार पर डिपो कर्मचारी अब सवाल उठा रहे हैं कि क्या उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिए सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए ? हालांकि कर्मचारियों ने कई बार आला अधिकारियों से शिकायत भी की है, लेकिन अभी तक वायरस से बचने के लिए सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.