दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: कर्मचारी ने वेब सीरीज देखकर बनाया था शोरूम में लूट का प्लान, सामने आया सीसीटीवी फुटेज

गाजियाबाद पुलिस ने 23 अप्रैल को एक शोरूम में हुई लूट के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें शोरूम का एक कर्मचारी भी शामिल है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने ही अपने साथियों के साथ मिलाकर शोरूम में लूट करवाई थी.

शोरूम में लूट का सीसीटीवी फुटेज
शोरूम में लूट का सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Apr 28, 2023, 4:07 PM IST

शोरूम में लूट का सीसीटीवी फुटेज

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 23 अप्रैल को हुई लूट की वारदात का सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें लुटेरों को बेखौफ होकर शोरूम के कर्मचारी से लूटपाट करते हुए देखा जा सकता है. बदमाश बेखौफ होकर मारपीट करते रहे और तमंचे के दम पर लूटपाट भी करते रहे. हालांकि, इस वारदात के कई दिनों बाद पुलिस ने गुरुवार को इस मामले में 4 आरोपियों को पकड़ लिया था. उसी वारदात का सीसीटीवी भी अब पुलिस की तरफ से जारी कर दिया गया है, जिससे साफ तौर पर नजर आ रहा है कि बदमाशों में कानून का खौफ खत्म होता जा रहा है. सीसीटीवी देखकर आप भी समझ जाएंगे कि किस तरह से फिल्मी स्टाइल में पूरी लूट की वारदात अंजाम दी गई थी.

शोरूम केकर्मचारी ने ही करवाई लूट:मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है, जहां इलेक्ट्रॉनिक शोरूम और स्टोर में लूट हुई थी. इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा. यह लूटपाट करीब 30 लाख की थी. वारदात में पकड़ा गया संतोष नेपाली इसी शोरूम में काम भी करता है, जो इस सीसीटीवी में नजर आ रहा है. लेकिन दिखावे के लिए बदमाश उसकी पिटाई कर रहे हैं. क्योंकि उसने ही पूरी प्लानिंग की थी और शोरूम मालिक को यह दिखाने के लिए कि वह बदमाशों को नहीं जानता है, इसलिए खुद की पिटाई भी करवाई थी.

इसके बाद सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि बदमाश तमंचे के बल पर अलमारी में रुपए निकलवाते हैं और बैग में भर लेते हैं. पूरी वारदात जब सीसीटीवी में कैद होकर सामने आई है तो एकदम फिल्मी स्टाइल की वारदात नजर आती है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वारदात से कुछ समय पहले संतोष नेपाली ने एक वेब सीरीज देखी थी और उसके बाद पूरा प्लान बनाया था.

संतोष नेपाली करना चाहता था कारोबार:संतोष नेपाली इस शोरूम में 7 से 8 वर्ष से काम कर रहा था. वह गांजे का कारोबार करना चाहता था, इसलिए उसने कुछ दोस्तों के साथ इस शोरूम में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान बनाया था. हालांकि, पुलिस ने संतोष नेपाली और उसके तीन साथियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. आरोपियों से नकदी भी बरामद की गई है.

इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडाः गलगोटिया यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details