नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में बजट चर्चा के दौरान पार्षदों ने स्वच्छता रैंकिंग बेहतर करने पर जोर दिया. कमेटी के सदस्यों ने खाली पड़े ढलाव घरों की वजह पर दुकानें बनाने, ढलाव घरों पर मोबाइल टावर लगा कर आय बढ़ाने, रेहड़ी पटरी, डेयरी, रेस्टोरेंट और दुकानदारों से सफाई सरचार्ज वसूलने, डोर टू डोर योजना को बेहतर करने का सुझाव दिया.
ये भी पढ़ें:-पेरिस अकॉर्ड के पर्यावरण के लक्ष्यों को पूरा कर रहा भारत : पीएम मोदी
समिति के सदस्य श्याम सुंदर अग्रवाल ने पर्यावरण प्रबंधक कमेटी के कार्यों में पारदर्शिता लाने का सुझाव दिया. समिति की सदस्य इंद्रा झा ने पीपीपी मॉडल के अंतर्गत खाली पड़े ढलाव घरों का कमर्शियल इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. ढलाव घर की जगह पर दुकान बनाने और ढलाव घर पर मोबाइल टावर लगाकर निगम का आय बढ़ाने का सुझाव दिया. इंद्रा झा ने कहा कि रेहड़ी पटरी वाले, दुकानदार और रेस्टोरेंट वाले अपना कूड़ा गलियों और नालियों में डाल देते हैं या इधर-उधर फेंक देते हैं उनसे सफाई सर चार्ज वसूलना चाहिए.