नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 2 इलाके में शॉपिंग कांप्लेक्स के एक शराब ठेके में 17 लाख 86 हजार 645 रुपये के गबन का मामला सामने आया हैं. पांडव नगर थाना ने दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाई को-ऑपरेशन लिमिटेड के अधिकारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
सिविल सप्लाई को-ऑपरेशन के मैनेजर (लिकर) संदीप सोलंकी कि तरफ से दी गई शिकायत में बताया गया है कि राकेश कुमार असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे, जिनकी तैनाती बतौर इंचार्ज मयूर विहार फेस-2 स्थित लिकर शॉप पर कि गई थी. आरोप हैं कि 1 सितंबर 2022 से 7 जून 2023 के दौरान रजेश कुमार ने 17 लाख 86 हजार 645 रुपये के सरकारी पैसे का गबन किया है. इनसे लगातार रिपोर्ट मांगी गई, लेकिन उन्होने रिपोर्ट नहीं दी. उनसे रोजाना साप्ताहिक और मासिक रिपोर्ट भी मांगी भी गई थी, जिसे उन्होंने जमा नहीं कराया, ठेके का हिसाब-किताब भी गड़बड़ पाया गया.