नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके की मुकुंद विहार मेन रोड पर एक बिजली का खंभा सड़क के बीचों-बीच लटक रहा है. रोड के बीचों-बीच बिजली का पोल गिरने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. वहीं, आने-जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बिजली का खंभा सड़क के बीचों बीच घंटों से लटक रहा खंभा गिरने से हादसे की आशंका
रोड के बीचों-बीच बिजली का पोल गिरने से मुकुंद विहार मेन रोड पर वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई. साथ ही खंभे पर लगे बिजली के तार भी सड़क पर पड़े हुए हैं. बिजली विभाग को स्थानीय लोगों ने इस समस्या के बारे में सूचना दी, लेकिन बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.
आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं किस तरीके से सड़क के किनारे लगा यह खंभा सड़क के बीचों-बीच ऊपर झुक गया है. जिसके चलते सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों को डर सता रहा है कि कहीं यह खंभा अचानक से वाहनों पर ना गिर जाए और कोई हादसा ना हो जाए.
कई घंटों से यह बिजली का खंभा उसी तरीके से सड़क के ऊपर झूल रहा है. आपको बताते चलें करावल नगर की मुकुंद विहार मेन रोड पर काफी फैक्ट्री अवैध रूप से चलती हैं, जिसके चलते स्थानीय लोगों ने कैमरे पर बात नहीं की और किसी भी सुझाव के लिए स्थानीय लोग तैयार नहीं हुए.