दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Nikay Chunav 2023: गौतमबुद्ध नगर में नगर निकाय चुनाव को लेकर आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार - Election campaign will end on tuesday

गौतमबुद्ध नगर में निकाय चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा चुनाव प्रचार मंगलवार शाम थम जाएगा. इसके बाद अधिकारी अपने क्षेत्रों में जाकर इस बात की जांच करेंगे की किसी के द्वारा नियमों का उल्लंघन न किया जाए.

Nikay Chunav 2023
Nikay Chunav 2023

By

Published : May 9, 2023, 1:28 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका सहित चार नगर पंचायतों के लिए चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम जाएगा. मंगलवार की शाम 6 बजे के बाद यदि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 11 मई को मतदान किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मंगलवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर रोग लग जाएगी.

दरअसल चुनाव की घोषणा के बाद सभी प्रत्याशी कड़ी मेहनत में जुटे हुए थे. इस दौरान पार्टियों के प्रत्याशियों ने बाहरी नेताओं द्वारा भी चुनाव प्रचार कराया और अधिक से अधिक वोट हासिल करने के लिए मतदाताओं को लुभाने के साथ घर घर जाकर अपने लिए वोट मांगे. बता दें कि प्रशासन ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए यह रोक लगाई है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: नगर निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग हुआ अलर्ट, अधिकारियों ने शराब की दुकानों का किया निरीक्षण

गौतमबुद्ध नगर में दादरी नगर पालिका और चार नगर पंचायत दनकौर, जेवर, बिलासपुर और जहांगीरपुर के अध्यक्ष और सदस्यों के चुनाव का मतदान 11 मई को होगा. इससे पहले सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट में सोमवार को सभागार में बैठक कर यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने अधिकारियों से कहा कि, चुनाव प्रचार बंद होने के बाद सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और जांच करेंगे कि कोई भी नियमों का उल्लंघन न करे. जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है, जिसे देखते हुए चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने के लिए प्रशासन और पुलिस के द्वारा टीमें गठित की गई हैं.

यह भी पढ़ें-गौतमबुद्ध नगर में निष्पक्ष नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details