नई दिल्लीः गाजियाबाद में कुछ महीने पहले एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की ईट-पत्थर से कुचल-कुचल कर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि उसकी हत्या इसलिए की गई क्योंकि एक झगड़े में बुजुर्ग ने आरोपियों की महिला मित्र से मिलने की इच्छा जाहिर कर दी थी. इस बात पर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने ईट-पत्थर से कुचलकरबुजुर्ग की हत्या कर दी. आरोपियों ने इसके बाद लाश को खेत में ही दफन कर दिया. पुलिस ने कई महीनों की मशक्कत के बाद आखिरकार मामले का खुलासा करके गिरफ्तारी कर ली है.
यह है पूरा मामला :मामला गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके का है, जहां पर कुछ समय पहले 60 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश की गुमशुदगी का मामला सामने आया था, लेकिन यह मामला अब हत्या में तब्दील हो चुका है. दरअसल, जनवरी महीने में ही बुजुर्ग की ईंट-पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने सोमबीर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इस घटना का मास्टरमाइंड है. हत्या का कारण बेहद चौंकाने वाला है.
मामले में चौंकाने वाला कारण :डीसीपी निपुण अग्रवाल के मुताबिक 13 जनवरी को पूरा मामला सामने आया था, जिसमें हापुड़ के रहने वाले बुजुर्ग जगदीश नाम के व्यक्ति की गुमशुदगी गाजियाबाद में लिखी गई थी. गुमशुदगी पर जांच पड़ताल शुरू की गई. पता चला कि बुजुर्ग 7 जनवरी से लापता है. पुलिस के मुताबिक जिस दिन जगदीश गायब हुए थे, उस दिन उनके एटीएम से रुपए निकाले गए थे. एटीएम की फुटेज में हमें दो संदिग्ध दिखाई दिए थे. उन्हीं में से एक आरोपी को पकड़कर पूछताछ की गई.