दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपती की हत्या कर पुरुष को किया निर्वस्त्र, डबल मर्डर से दहशत - man made naked

गाजियाबाद में डबल मर्डर की वारदात हुई है, जिसमें एक बुजुर्ग दंपती की गला घोट कर हत्या कर दी गई है. बुजुर्ग पुरुष को घर के भीतर मारकर उनके कपड़े उतार लिए गए (man made naked) हैं, जबकि उनकी पत्नी की हत्या गले में फंदा डालकर करके शव को घर के बाहरी हिस्से में फेंक दिया गया है. दोहरे मर्डर से दहशत का माहौल (panic over double murder) है.

डबल मर्डर से दहशत
डबल मर्डर से दहशत

By

Published : Nov 22, 2022, 11:11 AM IST

Updated : Nov 22, 2022, 3:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड हुआ है. मामला चर्च कॉलोनी का है. यहां रहने वाले बुजुर्ग दंपती की लाश घर में मिली है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है. सुबह के समय वारदात की सूचना मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. डबल मर्डर की इस वारदात को जिसने भी सुना है वह दहशत में है. एक बुजुर्ग दंपती की हत्या (Elderly couple murdered) क्यों की गई, इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है. मृतक बुजुर्ग का नाम इब्राहिम बताया जा रहा है और उनकी पत्नी का नाम हाजरा है जिनकी मौत हुई है.


बुजुर्ग पुरुष के उतार लिए : मृत दंपती की शादीशुदा बेटी रहीमा ने बताया कि पड़ोस में ही पति के साथ रहती हैं. सुबह जब आवाज दी तो किसी की आवाज नहीं आई. अंदर जाकर देखा तो पिता नग्न अवस्था में पड़े थे और उनकी हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा मां का भी गला दबाया हुआ था. जब पिता को उठाकर देखा तो वह उठे नहीं. बुजुर्ग महिला का शव घर के बाहर पड़ा था, जहां पर गले में फंदा लगा हुआ था. परिजनों का मानना है कि हत्या रात में की गई होगी.

ये भी पढ़ें :-पहले प्रेमी ने खुद को आग लगायी, फिर प्रेमिका को गले लगाया

आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित : एसएसपी मुनिराज का कहना है कि सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बुजुर्ग दंपती की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. ये दंपती कबाड़ का काम करता था. घर से कोई भी सामान गायब नहीं है. दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है. इस मामले में रंजिश और अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है. मामले में खुलासा किया जाएगा. इस संबंध में जांच के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई हैं.


ये भी पढ़ें :-इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूकंप, 162 लोगों की मौत, अन्य सैकड़ों घायल

Last Updated : Nov 22, 2022, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details