नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में दोहरा हत्याकांड हुआ है. मामला चर्च कॉलोनी का है. यहां रहने वाले बुजुर्ग दंपती की लाश घर में मिली है. मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है और जांच पड़ताल में जुट गई है. सुबह के समय वारदात की सूचना मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. डबल मर्डर की इस वारदात को जिसने भी सुना है वह दहशत में है. एक बुजुर्ग दंपती की हत्या (Elderly couple murdered) क्यों की गई, इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है. मृतक बुजुर्ग का नाम इब्राहिम बताया जा रहा है और उनकी पत्नी का नाम हाजरा है जिनकी मौत हुई है.
बुजुर्ग पुरुष के उतार लिए : मृत दंपती की शादीशुदा बेटी रहीमा ने बताया कि पड़ोस में ही पति के साथ रहती हैं. सुबह जब आवाज दी तो किसी की आवाज नहीं आई. अंदर जाकर देखा तो पिता नग्न अवस्था में पड़े थे और उनकी हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा मां का भी गला दबाया हुआ था. जब पिता को उठाकर देखा तो वह उठे नहीं. बुजुर्ग महिला का शव घर के बाहर पड़ा था, जहां पर गले में फंदा लगा हुआ था. परिजनों का मानना है कि हत्या रात में की गई होगी.
ये भी पढ़ें :-पहले प्रेमी ने खुद को आग लगायी, फिर प्रेमिका को गले लगाया