दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंगठी जलाकर सोए बुर्जुग दंपत्ति की मौत, पोता झुलसा - Grandson scorching

दिल्ली के जैतपुर में बीती रात अंगीठी जलाकर सोए बुजुर्ग पति-पत्नी की आग के कारण दम घुटने से मौत हो गई. इस दौरान उनके साथ उनका 14 साल का पोता सोया हुआ था इस हादसे में वह आग से बुरी तरह झुलस गया है

young man scorched in an accident
हादसे में झुलसा युवक

By

Published : Jan 2, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: जैतपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर के आई ब्लॅाक में अंगीठी जलाकर सोए बुजुर्ग पति-पत्नी की आग के कारण दम घुटने से मौत हो गई. वहीं इस आग में उनका 14 साल का पोता बुरी तरह झुलस गया है.

अंगठी जलाकर सोए बुर्जुग दंपत्ति की मौत

क्या था मामला
आग में झुलसे 14 वर्षीय लोकेश ने बताया कि वह कमरे में 8, 9 बजे के करीब ही सो गया था और बाद में उसके दादा-दादी उसी कमरे में सोए थे. उसकी जब 3, 4 बजे के करीब नींद खुली तो देखा कि कमरे में आग लगी हुई है. फिर वह भाग कर दरवाजा खोल कर अपने परिजनों को इस बारे में बताया. परिजनों ने कमरे में पहुंचकर आग बुझाई पर तब तक दोनों बुजुर्गों की आग के कारण दम घुटने से मौत हो चुकी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details