नई दिल्ली: पुर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में दरिंदगी की एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहां एक 80 साल के वृद्ध ने 8 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया.
आठ साल की मासूम बनी दरिंदगी का शिकार, 80 साल के वृद्ध ने किया दुष्कर्म - मंडावली
देश भर में बलात्कार की घटनाओं को लेकर काफी गुस्सा है. बलात्कार के आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है. बावजूद इसके रेप जैसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही.
आठ साल की मासूम के साथ दुष्कर्म
मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक मासूम परिवार सहित मंडावली इलाके में किराये पर रहती है. आरोप है कि जिस मकान में वह रहती है, उसके मकान मालिक ने करीब एक सप्ताह पहले बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. तब तो मासूम ने आरोपी दरिंदगी के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन गुरुवार को उसने परिवार को घटना के बारे में बता दिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.