नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार की चपेट में एक परिवार की खुशियां उजड़ गई. नोएडा सेक्टर-56 स्थित रजत विहार थापर गेट के पास तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे का नाम अजीत था. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. बच्चे के पिता ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है.
अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत:गाजियाबाद के प्रशांत गॉर्डन खोड़ा कॉलोनी निवासी किसनंदन राय ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका आठ साल का बेटा अजीत अपनी दुकान से जब साइकिल से घर लौट रहा था,तभी थापर गेट के पास ट्रैक्टर चालक ने अजीत की साइकिल में टक्कर मार दी. टक्कर से अजीत सड़क पर गिर गया और अनियंत्रित ट्रैक्टर का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया. चालक हादसे के बाद मासूम को अस्पताल पहुंचाने की बजाय मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए. हालत गंभीर होने की वजह से उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.