नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) की आर्थिक हालत बेशक अच्छी न हो लेकिन जनता को सुविधा देने के काम में वह कभी भी पीछे नहीं रहना चाहता. इसलिए ईडीएमसी अब अपने स्वामी दयानंद अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के लिए दो एलईडी टीवी लगाने जा रहा है.
इसके साथ ही अस्पताल परिसर में कहीं भी थूकना और कचरा फेंकना भी जारी है. ये स्थिति तब है, जब अस्पतालकर्मी लगातार तीमारदारों को कोरोना बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दे रहे हैं. इसे देखते हुए अब अस्पताल वेटिंग हॉल में एलईडी टीवी लगाने जा रहा है.
अगले हफ्ते तक लग जाएंगे टीवी
अस्पताल के आईसीयू इंचार्ज बताते हैं कि एक टीवी आईसीयू के वोटिंग हॉल और दूसरा प्रसूति विभाग के वेटिंग हॉल में लगाया जाएगा. उनका कहना है कि आमतौर पर इन दोनों स्थानों पर तीमारदारों की ज्यादा भीड़ होती है और साथ ही यहां तीमारदार मरीजों की स्थिति को लेकर काफी तनाव में भी रहते हैं.
ऐसे में टीवी से जहां उनका मनोरंजन होगा और तनाव दूर होगा, वहीं उन्हें कई उपयोगी जानकारी भी मिल पाएगी. क्योंकि टीवी पर बीमारियों, उनके लक्षण, बचाव के उपाय की जानकारी के साथ ही न्यूज भी दिखाई जाएगी.