दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC की पहल, संपत्ति निर्धारण के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

कोरोना के कहर को देखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारण के लिए नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत अब संपत्ति करदाताओं के साथ व्हाट्सएप वीडियो कॉल या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सुनवाई की जाएगी.

EDMC will do hearing over asset determination through video conferencing
EDMC प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेगी

By

Published : Jun 26, 2020, 6:10 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में संपत्ति करदाताओं को सुविधा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारण के लिए वीडियो कॉलिंग द्वारा सुनवाई का फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत वैकल्पिक रूप से संपत्ति करदाताओं के साथ सोशल मीडिया टूल जैसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल आदि ऐप का प्रयोग कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सुनवाई की जाएगी.

EDMC प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारण की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करेगी

ऐप के जरिए होगी सुनवाई

आपको बता दें कि गलत प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल करने अथवा वह संपत्तियां जो अभी तक संपत्ति कर नेट से बाहर थी और जिनको संपत्ति कर के दायरे में लाया गया है. ऐसी संपत्तियों के प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के लिए व्यक्तिगत सुनवाई का प्रावधान है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अगर कोई संपत्ति धारक ऑनलाइन सुनवाई का विकल्प चुनता है तो निगम द्वारा संपत्ति धारक की सुविधा के अनुरूप ऐप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा यह सुनवाई की जाएगी.

व्हाट्सएप में मिलेगा नंबर

इस संबंध में पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा सुनवाई के लिए व्हाट्सएप के जरिए एक नोटिस भेजा जाएगा. संपत्ति धारक उस नंबर पर मैसेज कर अपनी सुविधा के अनुरूप संपत्ति निर्धारण संबंधी सुनवाई के माध्यम के बारे में बता सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details