नई दिल्ली:कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली में संपत्ति करदाताओं को सुविधा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स निर्धारण के लिए वीडियो कॉलिंग द्वारा सुनवाई का फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत वैकल्पिक रूप से संपत्ति करदाताओं के साथ सोशल मीडिया टूल जैसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल आदि ऐप का प्रयोग कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सुनवाई की जाएगी.
ऐप के जरिए होगी सुनवाई
आपको बता दें कि गलत प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न फाइल करने अथवा वह संपत्तियां जो अभी तक संपत्ति कर नेट से बाहर थी और जिनको संपत्ति कर के दायरे में लाया गया है. ऐसी संपत्तियों के प्रॉपर्टी टैक्स धारकों के लिए व्यक्तिगत सुनवाई का प्रावधान है, लेकिन कोरोना संकट के कारण अगर कोई संपत्ति धारक ऑनलाइन सुनवाई का विकल्प चुनता है तो निगम द्वारा संपत्ति धारक की सुविधा के अनुरूप ऐप के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा यह सुनवाई की जाएगी.