दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC: यूपीक कार्ड का वितरण शुरू, कार्ड में रहेगा संपत्ति का पूरा ब्योरा - अंजू कमलकांत

ईस्ट एमसीडी सभी संपत्ति कर धारकों को यूपीक कार्ड वितरण कर रही है. यूपीक कार्ड से संपत्ति कर धारकों के लिए संपत्ति कर भुगतान और अधिक सरल, सुगम और पारदर्शी हो जाएगा. इससे निगम क्षेत्र की सभी संपत्तियां कर के दायरे में आ सकेगी.

EDMC upic card
ईस्ट एमसीडी अंजू कमलकांत

By

Published : Jan 4, 2020, 8:03 AM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर धारकों को विशिष्ट संपत्ति पहचान कोर्ड (यूपीक) कार्ड का वितरण शुरू कर दिया है. निगम मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मेयर अंजू कमलकांत ने कुछ संपत्ति कर धारकों को यूपीक कार्ड देकर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर संपत्ति कर प्रबंधन पोर्टल को भी लांच किया गया.

कार्ड में रहेगा संपत्ति का पूरा ब्योरा

मार्च 2020 तक सभी संपत्ति कर धारकों को यूपीक कार्ड
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंजू कमलकांत ने कहा कि संपत्ति कर धारकों को यूपीक कार्ड प्रदान किए जाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. महापौर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मार्च 2020 तक सभी संपत्ति कर धारकों को यूपीक कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा. उनका कहा है कि ये योजना आम लोगों के हित में है.

'कार्ड में रहेगा संपत्ति का पूरा ब्यौरा'
स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि यूपीक कार्ड से संपत्तिकर धारकों के लिए संपत्ति कर भुगतान और अधिक सरल, सुगम और पारदर्शी हो जाएगा. इससे निगम क्षेत्र की सभी संपत्तियां कर के दायरे में आ सकेगी. जिससे निगम अपने क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा.

32 वार्ड की संपत्तियों का किया सर्वे
कपूर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 में से 32 वार्ड में संपत्तियों का सर्वे कर लिया गया है और जल्दी से पूरा कर लिया जाएगा. निगमायुक्त डॉ दिलराज कौर ने कहा कि सभी संपत्तियों को एक पहचान देने और उन्हें कर दायरे में सम्मिलित करने के उद्देश्य से यूपीक कार्ड योजना शुरू की गई.

इस मौके पर उप महापौर संजय गोयल, स्थाई समिति अध्यक्ष संदीप कपूर, नेता सदन निर्मल जैन, निगमायुक्त दिलराज कौर के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी और निगम पार्षद और आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details