नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम(EDMC) ने उत्तर रेलवे के साथ मिलकर एक स्पेशल ट्रेन को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन के जरिए पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में मॉस्किटो टर्मिनेटर एक्शन का शुभारंभ किया गया. पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने निगम के अन्य पदाधिकारियों के साथ शाहदरा जंक्शन से मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कीटनाशक दवा का किया छिड़काव
मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन ने नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, शाहदरा रेलवे स्टेशन, विवेक विहार, आंनद विहार और मंडावली में रेलवे लाइन के आसपास कीटनाशक दवा का छिड़काव किया. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने कहा कि मॉस्किटो टर्मिनेटर एक्शन रेलवे के सहयोग से निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया के खतरे को खत्म करने का कारगर, गंभीर और प्रभावी प्रयत्न है. उन्होंने बताया कि इस कदम से रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले हजारों लोगों को डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाया जा सकेगा.