दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्वामी दयानंद अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

ईस्ट MCD की स्थाई समिति ने स्वामी दयानंद अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है. स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों पर चल कर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद है.

ईस्ट MCD की स्थाई समिति बैठक ETV BHARAT

By

Published : Aug 5, 2019, 9:00 AM IST

नई दिल्ली: ईस्ट MCD की तरफ से संचालित स्वामी दयानंद अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. ईस्ट MCD की स्थाई समिति ने स्वामी दयानंद अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव पास कर दिया है.

मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मिली हरी झंडी


स्थाई समिति में प्रस्ताव रखते हुए सत्यपाल सिंह ने कहा कि स्वामी दयानंद अस्पताल ईस्ट MCD का एकमात्र बड़ा अस्पताल है. इस अस्पताल में पूर्वी दिल्ली के साथ-साथ सीमावर्ती राज्य से भी लोग अपने रोगों के निवारण के लिए आते हैं.

अस्पताल में विजन-2020 में होंगे 500 बिस्तर
सत्यपाल सिंह ने बताया कि इस अस्पताल को विजन-2020 में 500 बिस्तरों की क्षमता का बनाया जाना है. प्रशासनिक आदेशों के तहत 400 या 400 से ऊपर बिस्तरों वाले अस्पताल में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा सकती है. सत्यपाल सिंह ने ये भी कहा कि स्वामी दयानंद अस्पताल पूर्वी दिल्ली में प्रतिदिन सबसे अधिक रोगियों को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए स्वामी दयानंद अस्पताल सारे मापदंडों को पूरा करता है.

उचित कीमत पर कुशल चिकित्सकों की सुविधा
समिति की बैठक में सत्यपाल सिंह का कहना था कि कुशल चिकित्सकों की कमी होने के कारण रोग निवारण बहुत महंगा होता जा रहा है. निगम का उद्देश है कि वो अपने नागरिकों को उचित कीमत पर कुशल चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराएं. कुशल चिकित्सकों को तैयार करने के लिए उन्हें पढ़ने और पढ़ाने की व्यवस्था करना बहुत आवश्यक है.

'स्वामी दयानंद अस्पताल में विश्व स्तर का आईसीयू है'
सत्यपाल सिंह के प्रस्ताव का अजय पाल शर्मा ने अनुमोदन करते हुए कहा कि स्वामी दयानंद अस्पताल देश के बेहतरीन अस्पतालों में से एक है. यहां का आईसीयू विश्व स्तर का है.

'केंद्र सरकार ने दिया सहयोग'
स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने के मापदंडों में छूट दी है. साथ ही कई तरह से सहयोग की बात केंद्र सरकार की तरफ से की गई हैं.
केंद्र सरकार की नीतियों पर चल कर अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद है. स्वामी दयानंद अस्पताल में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को पक्ष और विपक्ष की सहमति से पास कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details