नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर निर्मल जैन को त्रिलोकपुरी इलाके में भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही शकरपुर वार्ड में स्थाई समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह को भी सफाई कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ा. बता दें कि वार्ड के निरीक्षण के लिए दोनों नेता अधिकारियों के साथ दौरे पर निकले थे.
महापौर निर्मल जैन का त्रिलोकपुरी में भारी विरोध त्रिलोकपुरी पहुंचे निर्मल जैन को सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारियों ने घेर लिया और वेतन देने की मांग करने लगे. कर्मचारियों ने निर्मल जैन के गाड़ी को कहीं जाने नहीं दिया. जिसके बाद निर्मल जैन कार से निकलकर स्कूटी में बैठकर बाहर निकले.
यह भी पढ़ेंः-पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नेताओं ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
वहीं दूसरी तरफ सतपाल सिंह को भी शकरपुर वार्ड में विरोध का सामना करना पड़ा. सफाई कर्मचारियों ने सतपाल सिंह को घेर कर जमकर नारेबाजी की और वेतन की मांग की. इस पूरे मामले पर महापौर निर्मल जैन ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी के नेता बरगला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता माहौल खराब करना चाहते हैं. वहीं इस मामले में सतपाल सिंह का कहना है कि जिस तरह से किसानों को बरगलाया गया है, उसी तरफ से निगम के कर्मचारियों को भी भड़काया जा रहा है. बता दें कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी 16 जनवरी से वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.