दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'सरकार आपके द्वार': EDMC ने जाफराबाद में लगाया संपत्ति कर वसूली कैंप - हाउस टैक्स

सीलमपुर विधानसभा में ईडीएमसी ने जाफराबाद आरडब्ल्यूए के सहयोग से एक संपत्ति कर वसूली कैंप का आयोजन किया. ईडीएमसी ने 'सरकार आपके द्वार' योजना के तहत आगामी 25 दिसंबर तक सभी तरह की पेनल्टी और ब्याज माफ कर दिए हैं.

सम्पत्ति कर वसूली, EDMC property tax recovery
सम्पत्ति कर वसूली कैंप

By

Published : Dec 16, 2019, 9:01 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सभी सम्पत्ति कर धारकों से टैक्स वसूलने के लिए संपत्ति कर आम माफी योजना 2019-20 के तहत जाफराबाद इलाके में एक कैंप का आयोजन किया. कैंप में बकाया संपत्ति कर की एक किश्त भरने पर ब्याज और जुर्माने पर शत प्रतिशत छूट दी गई. लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया और अपने हॉउस टैक्स नियमन करने के साथ ही भुगतान भी किया.

EDMC ने लगाया संपत्ति कर वसूली कैंप

उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर विधानसभा में ईडीएमसी ने जाफराबाद आरडब्ल्यूए के सहयोग से एक संपत्ति कर वसूली कैंप का आयोजन किया. अनाधिकृत कालोनियों में स्थित सम्पत्तियों के स्वामी स्वघोषित निर्माण वर्ष के तहत सम्पत्ति कर जमा करने के लिए इस विशेष कैंप का आयोजन किया गया.

ईडीएमसी की 'सरकार आपके द्वार' योजना
कैंप में मौजूद हाउस टैक्स विभाग में सेक्शन ऑफिसर ज़की अनवर ने बताया कि ईडीएमसी ने 'सरकार आपके द्वार' योजना के तहत आगामी 25 दिसंबर तक सभी तरह की पेनल्टी और ब्याज माफ कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि लोगों को समय से अपने संपत्ति कर को जमा करते रहना चाहिए. क्योंकि सरकार जो डवलपमेंट कराती है. उसमें भी पैसा खर्च होता है. ऐसे में जनता की ओर से दिए जाने वाले टैक्स से ही तरह-तरह के विकास कार्यों को अंजाम दिया जाता है.

ईडीएमसी ने की संपत्ति कर वसूली
जाफराबाद में विभाग की तरफ से पूरे दोस्ताना माहौल में लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करते हुए संपत्ति कर वसूली का कार्य किया गया. इस दौरान लोगों में बहुत उत्साह देखा गया. लोग ना केवल कैंप पर पहुंचकर अपनी सम्पत्ति का नियमन करवा रहे थे, बल्कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद टैक्स अदायगी भी कर रहे थे.

लोगों ने दिखाई टैक्स भरने में दिलचस्पी
जाफराबाद इलाके में ईडीएमसी कैंप के दौरान स्थानीय लोगों में जागरूकता का माहौल देखा गया. सुबह से ही लोग कैंप पर पहुंचने लगे थे. लोग अपने डॉक्यूमेंट के आधार पर अपनी-अपनी संपत्ति का नियमन कराकर टैक्स भरने की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे थे.

'टैक्स देकर ब्याज माफी का लाभ उठाना चाहिए'
इस मौके पर जाफराबाद आरडब्ल्यूए से जुड़े समाजसेवी डॉ.फहीम बेग ने कहा कि अगर हमारे बुजुर्गों ने गलती ना की होती और समय से सरकारी टैक्स का भुगतान किया होता. तो आज की पीढ़ी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. लोगों को ईडीएमसी की योजना का लाभ उठाना चाहिए. अपनी सम्पत्ति का नियमन कराकर टैक्स का भुगतान करके पैनल्टी और ब्याज माफी का लाभ उठाना चाहिए.

ईडीएमसी जहां संपत्ति कर आम माफी योजना के तहत खास किस्म के कैंप लगाकर लोगों से संपत्ति कर वसूलने में लगी हुई है. वहीं लोग भी ईडीएमसी की ओर से टैक्स पर लगने वाले ब्याज और जुर्माने पर दी जाने वाली छूट का लाभ उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details