दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कृष्णा नगर मार्केट में ट्रैफिक फ्री ट्रायल रहा सफल! नवंबर से लागू होगा नियम - दिल्ली के मिनी कनॉट प्लेस

संदीप कपूर ने ईटीवी भारत को बताया कि कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट को ट्रैफिक फ्री बनाने का प्लान बनाया गया था. इसी कड़ी में सोमवार से इस प्लान का ट्रायल शुरू हुआ और आज इसका आखिरी दिन था. इस प्लान के तहत कृष्णा नगर लाल क्वार्टर की मेन सड़क को ट्रैफिक मुक्त करना है.

कृष्णा नगर मार्केट

By

Published : Oct 12, 2019, 2:35 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मिनी कनॉट प्लेस के नाम से मशहूर कृष्णा नगर मार्केट को ट्रैफिक फ्री करने का ट्रायल शुक्रवार को पूरा हो गया है. एक हफ्ते तक चले इस ट्रायल को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के चेयरमैन संदीप कपूर ने सफल बताया है. नवंबर में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा.

कृष्णा नगर मार्केट में ट्रैफिक फ्री ट्रायल रहा सफल

संदीप कपूर से ईटीवी भारत की बातचीत

संदीप कपूर ने ईटीवी भारत को बताया कि कृष्णा नगर लाल क्वार्टर मार्केट को ट्रैफिक फ्री बनाने का प्लान बनाया गया था. इसी कड़ी में सोमवार से इस प्लान का ट्रायल शुरू हुआ और आज इसका आखिरी दिन था. इस प्लान के तहत कृष्णा नगर लाल क्वार्टर की मेन सड़क को ट्रैफिक मुक्त करना है.

'ट्रायल पूरी तरह सफल रहा'

उन्होंने कहा कि लाल क्वार्टर की मेन रोड पर सिर्फ पैदल जाने की इजाजत दी जाएगी. वाहन की एंट्री पूरी तरफ से बंद रहेगी है. इस सड़क की सुंदरता के लिए गमले व बुजुर्गों को बैठाने के लिए बेंच लगाया गया है. संदीप कपूर का दावा है कि एक हफ्ते तक चला ट्रायल पूरी तरह सफल रहा है. किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ. ट्रायल से कुछ बातें जरूर सामने आई है कि जिसमें सुधार की जरूरत है.

कपूर का कहना है कि सड़क पर वाहन की एंट्री पर प्रतिबंध लगाने पर लोग अपनी गाड़ियां सोसायटी में पार्क कर रहे थे, जिससे सोसाइटी के लोगों को दिक्कत हुई हैं. स्थानीय लोगों की इस परेशानियों को दूर किया जाएगा.

'लोगों को जागरूक भी किया जाएगा'

उन्होंने कहा कि पर्किंग की ज्यादा जगह चिन्हित करने के साथ लोगों को जागरूक भी किया जाएगा ताकि वह निजी वाहन से मार्केट नहीं आए. इसके अलावा सुंदरता को बढ़ाने के लिए गमले की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही बुजुर्ग के बैठने के लिए पर्याप्त संख्या में बेंच भी लगाया जाएगा.

लोगों ने निगम की प्रशंसा की

कृष्णा नगर इलाके में ही घोंडली वार्ड के निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा ने भी कहा कि निगम का प्रयोग सफल रहा है. इटीवी भारत की टीम ने भी जब बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचे लोगों से बात की तो लोगों ने भी निगम के नए प्रयोग की प्रशंसा की है. महिलाओं ने कहा कि पहले की अपेक्षा उन्हें खरीदारी करने में आराम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details