नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय में सु-धरा परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कचरे से संपदा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस मौके पर निगम पार्षद कुसुम तोमर, सुमन लता, उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त राज शेखर, मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार खंडेलवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
इस मौके पर भारत सरकार के वेस्ट टू वेल्थ मिशन के वाइस प्रेसिडेंट स्वपन मेहरा ने बताया कि वेस्ट टू वेल्थ मिशन और पूर्वी दिल्ली नगर निगम सु-धरा परियोजना चला रहा है. इस परियोजना के तहत 2 वार्डों की महिलाएं कचरे को अलग-अलग कर उससे न केवल खाद बना रही है, बल्कि अगरबत्ती, गुलेल जैसी सामग्री भी बना रही है. इससे न केवल कूड़े का निस्तारण हो रहा है, बल्कि महिलाओं रोजगार भी मिल रहा है.