दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर EDMC ने कार्यक्रम आयोजित किया - ईडीएमसी राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय में सु-धरा परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर निगम पार्षद कुसुम तोमर, सुमन लता, उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त राज शेखर, मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार खंडेलवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

edmc program on national sanitation day
राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर EDMC ने कार्यक्रम आयोजित किया

By

Published : Jan 31, 2021, 6:59 PM IST

नई दिल्लीः राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की तरफ से शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के कार्यालय में सु-धरा परियोजना के अंतर्गत सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कचरे से संपदा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस मौके पर निगम पार्षद कुसुम तोमर, सुमन लता, उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त राज शेखर, मुख्य अभियंता प्रदीप कुमार खंडेलवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के मौके पर EDMC ने कार्यक्रम आयोजित किया

इस मौके पर भारत सरकार के वेस्ट टू वेल्थ मिशन के वाइस प्रेसिडेंट स्वपन मेहरा ने बताया कि वेस्ट टू वेल्थ मिशन और पूर्वी दिल्ली नगर निगम सु-धरा परियोजना चला रहा है. इस परियोजना के तहत 2 वार्डों की महिलाएं कचरे को अलग-अलग कर उससे न केवल खाद बना रही है, बल्कि अगरबत्ती, गुलेल जैसी सामग्री भी बना रही है. इससे न केवल कूड़े का निस्तारण हो रहा है, बल्कि महिलाओं रोजगार भी मिल रहा है.

यह भी पढ़ें-EDMC में बजट चर्चा के दौरान मोबाइलों में व्यस्त दिखे निगम पार्षद

प्रदीप खंडेलवाल ने बताया कि सु-धरा परियोजना को सभी वार्डों में चालू किया जाएगा, ताकि अपशिष्ट का प्रबंधन कर स्वच्छता रैंकिंग को बेहतर किया जा सके. बता दें कि सु-धरा परियोजना वैज्ञानिक तौर पर एक स्थायी अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली का निर्माण कर रही है. जिसमें एक ओर अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीक लगाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर छोटे पैमाने पर ऐसे विकल्प लगाए जा रहे हैं, जिससे कचरे से संपदा यानी उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details