नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर निर्मल जैन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कोरोना के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 2 कर्मचारियों के आश्रितों को दिल्ली सरकार द्वारा घोषित एक करोड़ रुपये की सहानुभूति राशि का लाभ दिया जाए.
निर्मल जैन ने पत्र में कहा कि कोरोना के कहर में पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ इस मुश्किल घड़ी में भी अपने दायित्वों का पालन कर रहे हैं. अपने कर्तव्यों की निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए दुर्भाग्यवश पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है.
सहानुभूति राशि देने का आग्रह