नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने रघुवरपुरा वार्ड में बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास किया. इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कंचन शर्मा और स्थानीय लोग मौजूद रहे. श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि लगभग 19.5 लाख की लागत से बनने वाले तीन सड़कों का निर्माणकार्य शुरू हो गया है. इसमें गली नं तीन चांद मोहल्ला, गली नं. दो राजगढ़ काॅलोनी और जाटव मोहल्ला पुराना सीलमपुर शामिल है.
महापौर ने बताया कि दो गलियों के निर्माण के दौरान नालियों को बंद कर दिया जाएगा. घरों में रसोईघरों व स्नानघरों से निकलने वाले पानी के सभी कनेक्शन सीवर लाईन से जोड़ दिया जाएगा और हर 50 फीट पर बारिश के पानी की निकासी के लिए चैम्बर का निर्माण किया जाएगा. इससे जलभराव की समस्या समाप्त हो जाएगी. मच्छर पैदा नहीं होंगे तथा नालियों की सफाई से भी निजात मिलेगी और गलियों में स्वच्छ वातावरण बनेगा.